Move to Jagran APP

वीडियो : केजरीवाल अब श्री गुरुग्रंथ साहिब व श्री हरिमंदिर के अपमान में घिरे

अाम आदमी पार्टी और अ‍रविंद केजरीवाल पंजाब में एक और विवाद में फंस गए हैं। अब वह श्री गुरुग्रंथ साहिब और श्री हरिमंदिर साहिब के अपमान पर घेरे में आए हैं। यह मामला तूल पकड़ रहा है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2016 07:51 PM (IST)
Hero Image
वीडियो : केजरीवाल अब श्री गुरुग्रंथ साहिब व श्री हरिमंदिर के अपमान में घिरे
अमृतसर, (वेब डेस्‍क)। आम आदमी पार्टी का विवाद पीछा छाेड़ने का नाम न‍हीं ले रहा है। मालेरकोटला में कुरान शरीफ से बेअदबी के मामले में पार्टी पर उठ रहे सवाल के बीच 'आप' नए विवाद में घिर गई है। इस बार आप के घोषणा पत्र की तुलना श्री गुरुग्रंथ साहिब से करने व पार्टी के घोषणा पत्र पर श्री हरिमंदिर साहिब जी की तस्‍वीर पर अरविंद केजरीवाल के झाड़ू के साथ फोटो लगाने पर विवाद पैदा हाे गया है। एसजीपीसी ने इस पर कड़ा एतराज जताया है और इसे सिखों का अपमान बताया है। अरविंद केजरीवाल व आशीष खेतान से माफी मांगने की मांग भी गई है।

जत्थेदार मक्कड़ ने कहा, श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर पर केजरीवाल व झाडू़ की फोटो घिनौनी हरकत

सर्व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र की तुलना शबद गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब से करना व श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर पर केजरीवाल द्वारा झाड़ू के साथ अपनी तस्वीर प्रकाशित करना बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है।

एसजीपीसी के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल व आशीष खेतान को सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी जागत जोति शबद गुरु हैं, जिनकी तुलना आशीष खेतान ने अपने राजनीतिक हितों के लिए एक मामूली घोषणा पत्र से कर दी। यह बहुत बड़ी गलती है और इसके लिए सिख कौम कदापि माफ नहीं कर सकती। यही नहीं, केजरीवाल ने अपने घोषणा पत्र पर श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर पर अपनी व चुनाव निशान झाडू़ की तस्वीर छाप कर एक घिनौनी हरकत की है। इससे सिखों के हृदय को ठेस पहुंची है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी पार्टी के प्रवक्ता आशीष खेतान को तहजीब सिखाएं। केजरीवाल की पार्टी के दिल्ली के विधायक पर कुरान शरीफ की बेअदबी के लगे आरोपों का जवाब आशीष खेतान या केजरीवाल क्यों नहीं दे रहे? मालेरकोटला की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से साबित होता है कि केजरीवाल व उनकी पार्टी जानबूझ कर पंजाब का माहौल खराब करना चाहती है।

उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल ने अपनी बयानबाजी से स्पष्ट कर दिया कि उनको सिखों की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है। मक्कड़ ने अन्य राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि वे आपसी बयानबाजी में किसी भी धर्म से संबंधित पवित्र ग्रंथ का निरादर न करें।

कंवर संधू व आशीष खेतान ने मांगी माफी

दूसरी अोर, आम आदमी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने वाली 'पंजाब डायलॉग' के प्रमुख कंवर संधू और दिल्ली डायलॉग आयोग के चेयरमैन आशीष खेतान ने लुधियाना के खन्‍ना में इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांगी।

खेतान ने कहा कि यूथ मेनीफेस्टो के कार्यक्रम दौरान उनके मुंह से अनजाने में निकले कुछ शब्दों के लिए वह माफी मांगते हैं। उनका इरादा किसी भी वर्ग, समुदाय अथवा व्यक्ति विशेष की भावनाओं को आहत करना नहीं था। खेतान ने यूथ मेनिफेस्टो की तुलना धार्मिक ग्रंथों से की थी।

उधर, कंवर संधू ने यूथ मेनीफेस्टो के कवर पेज पर श्री हरिमंदिर साहिब की फोटो के साथ झाड़ू का चित्र लगाने को लेकर माफी मांगी है। कंवर संधू ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा और यूथ मेनीफेस्टो के कवरपेज को भी बदला जाएगा।

--------

आप नेताओं पर हो केस दर्ज : भाजपा

दूसरी ओर, इस मामले पर पंजाब भाजपा ने राज्य के विभिन्न जिलों के प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर आप नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज करने की मांग की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला ने चंडीगढ़ में कहा कि आम आदमी पार्टी ने 3 जुलाई को भयंकर गलती की है, इस तरह की गलती आज तक किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं की। आप ने अपने यूथ मेनीफेस्टो पर श्री हरिमंदिर साहिब की तस्वीर के साथ झाड़ू लगाकर सिर्फ पंजाबियों का नहीं, बल्कि दरबार साहिब में सजदा करने वाले श्रद्धालुओं का भी अपमान किया है।

सांपला ने मांग की कि 'आप' के कन्‍वीनर अरविंद केजरीवाल, आप नेता आशीष खेतान, सुच्चा सिंह छोटेपुर, सांसद भगवंत मान तथा मेनीफेस्टो रिलीज करने के समय मौके पर मौजूद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। चुनाव मेनीफेस्टो पर दरबार साहिब जैसे ऐतिहासिक धार्मिक स्थान की तस्वीर छापना भी धारा 1951 के सेक्शन 123 का उल्लंघन है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।