केजरी बोले, आप उम्मीदवारों की होगी खून व मूत्र की औचक जांच
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की सत्ता हासिल करने के लिए प्रदेश के युवाओं को 'सपने' दिखाए।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Mon, 04 Jul 2016 12:34 PM (IST)
अमृतसर [अशोक नीर] । आम आदमी पार्टी के यूथ मैनिफेस्टो में अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को लुभाने के लिए वादों की झड़ी तो लगाई है, लेकिन उन्हें पूरा करने का कोई रोडमैप उसमें नहीं है। यही नहीं, मैनिफेस्टो में ऐसे वादे भी हैैं जिनसे युवाओं से कोई लेना-देना नहीं। जैसे कि उसने घोषणा की है कि वह अपने उम्मीदवारों के खून व मूत्र की औचक जांच करवाएगी। स्थानीय निकायों व पंचायत चुनावों में उतरने वाले उम्मीदवारों से नशामुक्ति हलफनामा लिया जाएगा। किसानों, कर्मचारियों, नशे को रोकने से संबंधित कई घोषणाएं भी युवाओं के लिए जारी मैनिफेस्टों में कर दी गई हैैं और उसे 51 प्वांइट का बना दिया गया।
पढ़ें : पंजाब में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे केजरी पर सिख व्यक्ति ने फेंका पर्चा रोजगार बढ़ाने के लिए ये ठेके युवाओं को सौंपे जाएंगे। आम आदमी पार्टी आरक्षण के विरुद्ध नहीं है। संविधान द्वारा दिए गए इन अधिकारों को खत्म नहीं होने दिया जाएगा। किसानों की सब्सिडी वापस नहीं ली जाएगी। किसानों की खुशहाली के लिए सब्सिडी में बढ़ोतरी की जाएगी। आम आदमी पार्टी गरीबों के एक निवाले को दो में बदलेगी।
अमृतसर में '51 प्वाइंट यूथ मैनीफेस्टों ' जारी करने के दौरान मंच से भाषण देते केजरीवाल।
शराब, रेत, ट्रांसपोर्ट, केबल टीवी व अन्य कई व्यापारों पर कब्जा किए हुए बादल परिवारों से इन धंधों को मुक्त करवाया जाएगा। पांच वर्ष के भीतर पच्चीस लाख रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रत्येक गांव व कस्बे तथा शहर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 'आम आदमी क्लीनिक' की स्थापना की जाएगी। प्राइवेट स्कूलों की मनमानियों पर नकेल कसी जाएगी। कौन सा सरकारी काम कितने दिन में होना चाहिए, उसके लिए कानून बनाया जाएगा।पढ़ें : ज्यादा खर्च मामले में आप नेत्री यामिनी गोमर के खिलाफ जांच के निर्देश अरविंद केजरीवाल ने हर गांव शहर व सरकारी कॉलेज में मुफ्त वाई फाई हॉट स्पॉट देेने की घोषणा की। लड़कियों को अद्र्धसैनिक बलों व बीएसएफ में नौकरी दिलवाने के लिए माता गुजरी ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना करने का विश्वास दिलाया। युवा रोजगार के साथ जुड़ें, इसलिए सूक्ष्म लोन आधारित उद्योग की स्थापना की भी घोषणा की।इस अवसर पर जारी किए गए 51 प्वाइंट यूथ मैनीफेस्टों की मुख्य बातें इस प्रकार हैं- 1. पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर औद्योगिक कारोबार का विश्वास बहाल किया जाएगा। 2. अगले पांच सालों में पच्चीस लाख नौकरियों के रोजगार पैदा किए जाएंगे। नौजवान नौकरी मांगने के स्थान पर नौकरी देने योग्य बनाए जाएंगे। 3. हर ब्लॉक में एंटरपनेयोरशिप व स्किलिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी 4. पंजाब के दस मुख्य शहरों में 'पंजाब लांच पैड हब्सÓ की स्थापना होगा। ये शहर हैं मोहाली, बटाला, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, जालंधर, बठिंडा, होशियारपुर, फिरोजपुर व अमृतसर। 5. 'फोरेन इंप्लाइमेंट यूथ बोर्डÓ की स्थापना कर विदेश जाने वाले नौजवानों को सलाह देने के लिए जालंधर, अमृतसर, मोहाली, लुधियाना व संगरूर में केंद्र स्थापित किए जाएंगे 6. पंजाब ओवरसीज इंप्लाइज कॉरपोरेशन का गठन कर पंजाबी नौजवानों को विदेश में रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। 7. दोआबा क्षेत्र में बाबू कांशीराम यूथ स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इसमें मालवा व माझा क्षेत्रों के दो क्षेत्रीय कैंपस भी स्थापित किए जाएंगे। यह यूनिवर्सिटी हुनर निर्माण व तकनीकी शिक्षा देने वाले अध्यापकों की ट्रेनिंग का काम करेगी। 8. हर गांव, शहर व सरकारी कॉलेज में मुफ्त वाई फाई, हॉट स्पॉट की स्थापना की जाएगी। 9. माफिया राज खत्म किया जाएगा। आम आदमी पार्टी सरकारी, ठेकों में माफिया राज को खत्म करेगी। सरकारी ठेके में नौजवानों को पहल दी जाएगी। 10. लड़कियों के लिए माता गुजरी ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना कर बेटियों को पैरा मिलिट्री फोर्स व बीएसएफ में भर्ती के लिए तैयारी करवाई जाएगी। 11. सूक्ष्म लोन आधारित उद्योगों की स्थापना की जाएगी। 12. सरकारी नौकरियों के लिए अर्जी फीस की स्थापना की जाएगी। सरकारी नौकरियों के लिए योग्यता टेस्ट देने के लिए हर जिला हेडक्वार्टर पर केंद्रों की स्थापना की जाएगी। 13. सरकारी कर्मचारियों के प्रोबेशन की सीमा तीन वर्ष से कम करके दो वर्ष की जाएगी। एक लाख पच्चीस हजार खाली सरकारी आसामियों को जल्दी भरा जाएगा। 14. बेरोजगार नौजवानों की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार गलत व गैर इंसाफ नीतियां के कारण आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए सरकारी कर्मचारियों की मांगों पर गौर करेगी। 15. नशों की सप्लाई लाइन एक महीने में तोड़ दी जाएगी। 16. अकाली भाजपा सरकार द्वारा दर्ज किए गए झूठे केस वापस लिए जाएंगे। 17. चौबीस घंटे नशा विरोधी टोल फ्री नंबर काम करेगा। पंजाब का हर आदमी इंस्पेक्टर की भूमिका निभाएगा। स्टिंग ऑपरेशन कर इस नंबर पर जानकारी देगा। इससे नशा सप्लाई करने वालों के भीतर भय बनेगा। 18. आरोपी नशा तस्करों को मौत तक उम्रकैद के लिए एक विशेष कानून बनाया जाएगा। 19. इलाज के बाद नशा पीडि़तों का पुनर्वास किया जाएगा। 20. सरकारी नशा छुड़ाओ व पुनर्वास केंद्रों में मुफ्त इलाज किया जाएगा। 21. योग्यता पूर्ण मनोवैज्ञानिक डॉक्टरों की नियुक्ति इन पुनर्वास केंद्रों में की जाएगी। 22. स्थानीय सरकारों व पंचायती चुनावों में उतरने वाले उम्मीदवारों से नशा मुक्ति हलफनामा लिया जाएगा। 23. चुनाव उम्मीदवारों के खून व पेशाब की औचक जांच करवाई जाएगी। 24. हर गांव में एक आधुनिक ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी। 25. स्कूल ऑफ एडीक्शन स्टडी की स्थापना की जाएगी। 26. शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी पंजाब में शिक्षा के बजट में ठोस बढ़ोतरी करेगी। 27. सरकारी स्कूलों व कॉलेजों को प्राइवेट अदारों से बेहतर बनाया जाएगा। 28. विद्यार्थियों की मुफ्त बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। 29. लड़कियों के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। 30. सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे31. नौवीं क्लास से मुफ्त लैपटॉप दिए जाएंगे। 32. स्कूल अध्यापकों की 29 हजार खाली आसामियां भरी जाएंगी। 33. हर प्राइमरी स्कूल में कम से कम पांच अध्यापक नियुक्त किए जाएंगे। 34. स्कूलों में नौवीं क्लास से हुनर विकास व करियर काउंसलिंग का शुभारंभ किया जाएगा। 35. लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा के वजीफे शुरू किए जाएंगे। 36. इसी तरह उच्च शिक्षा में शिक्षण विशेषज्ञों की नियुक्ति उनकी योग्यता के आधार पर की जाएगी। 37. विद्यार्थियों के लिए पेशेवर हॉस्टल बनाए जाएंगे। इसी तरह इस मैनीफेस्टों में बताया गया कि नए कॉलेजों की स्थापना की जाएगी, जिसमें तीन मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग, पैरा मेडिकल की ट्रेनिंग के कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान तीन मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा। खिलाडिय़ों के लिए ओलंपिक जीतने वाले को पांच करोड़ रुपये, एशियन गेमों में जीतने वाले को तीन करोड़, वल्र्ड कप जीतने वाले को एक करोड़ की राशि दी जाएगी। इसी तरह खेलों के बजट में ठोस बढ़ोतरी करने का भी वायदा किया गया है।पंजाब की राजनीतिक हलचल से संबंधित ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।