Move to Jagran APP

महिला ने घर आए तहसीलदार के साथ बनाई अश्लील वीडियो, फिर मांगे एक करोड़

महिला के घर कागजों की जांच करने पहुंचा तहसीलदार अश्लील वीडियो के चक्कर में फंस गया। महिला ने इसके एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की तो तहसीलदार पुलिस के पास पहुंचा।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2016 05:01 PM (IST)
Hero Image
महिला ने घर आए तहसीलदार के साथ बनाई अश्लील वीडियो, फिर मांगे एक करोड़
जेएनएन, अमृतसर। तहसीलदार ने जब जमीन संबंधी कुछ कागजों में कमी बताई तो शातिर महिला ने तहसीलदार को अपने घर पर बुला दिया और फिर अपने साथ अश्लील वीडियो बना दी। इसके बाद महिला व उसके साथी उससे एक करोड़ रुपये की मांग करने लगी। महिला व उसके साथियों ने धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो वह वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड कर देंगे। तहसीलदार ने मामले में सी डिवीजन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सात लोगों को नामजद किया है। सभी आरोपी फरार हैं।

तहसीलदार गुरमंदर सिंह के बयान पर सी डिवीजन थाने की पुलिस ने निगम कालोनी निवासी हरजीत कौर, उसके पति निधान सिंह, काबुल सिंह, कुलदीप सिंह, सुखजिंदर सिंह, जयमल सिंह और तरनतारन के पिद्दी गांव निवासी सलविंदर सिंह को नामजद किया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक वह साल 2014 से अमृतसर कार्यालय में तहसीलदार वन के रूप में कार्यरत है। कुछ दिन पहले आरोपी महिला हरजीत कौर अपने साथी के साथ उनके कार्यालय पहुंची और कुछ दस्तावेज तस्दीक करवाने लगी। कागजों की जांच के बाद उसने कहा कि दस्तावेजों में कुछ कमी है और वह उसे तब तक तस्दीक नहीं कर सकते, जब तक वह कमी पूरा नहीं कर लेती। इसके बाद महिला वहां से चली गई।

तहसीलदार के मुताबिक, दो जुलाई 2016 को हरजीत कौर ने फोन करके उसे बताया कि उसने दस्तावेज पूरे कर लिए हैं। वह उसके घर आकर दस्तावेज तस्दीक कर दें। वह समय निकालकर महिला के घर चले गए। तहसीलदार ने बताया कि वहां मौजूद उक्त आरोपियों ने उससे पिस्तौल के बल पर खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। 


आरोपियों ने तहसीलदार की महिला के साथ बनाई वीडियो दिखाकर उससे एक करोड़ रुपये की मांग की। जब उसने आरोपियों की पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो एक युवक ने अपनी पहचान एक टीवी चैनल के रिपोर्टर के रूप में बताई और उसकी महिला के साथ की वीडियो अपलोड करने की धमकी भी दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।