फूलका ने किया आम आदमी पार्टी की तरफ से पश्चाताप, धोये जूठे बर्तन
आप नेता व वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का ने श्री हरिमंदिर साहिब में जूठे बर्तन साफ करने की सेवा कर आप की तरफ से पश्चाताप किया।
जेएनएन, अमृतसर। 1984 सिख दंगा पीडि़तों की सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लडऩे वाले वरिष्ठ वकील व आम आदमी पार्टी के नेता एचएस फूलका ने रविवार तड़के वे 3.30 बजे श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर लंगर हाल में बर्तन मांजकर पार्टी की तरफ से पश्चाताप किया।
बता दें, आप पर विरोधी दल व एसजीपीसी दरबार साहिब के अपमान का आरोप लगा रही है। दरअसल, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में यूथ घोषणा पत्र जारी किया था, जिस पर दरबार साहिब की फोटो के साथ पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू की भी फोटो थी। इसको लेकर कुछ सिख संगठनों ने रोष जताया था। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधते हुए फूलका ने कहा कि सुखबीर बादल के साले राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने क्या किया यह प्रदेश की जनता जानती है।फूलका ने एक बार फिर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने लोकसभा चुनाव मे गुरबाणी को ही बदल डाला था। क्या बादल ने मजीठिया से त्याग पत्र मांगा था? या इस गलती पर सिख पंथ से माफी मांगी थी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते कहा कि देश को लूटने वाले इस पार्टी के नेता मानसिक रूप से दीवालिया हो चुके है। इसलिए वह आम आदमी पार्टी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान से ऊंचा कोई नहीं है। उन्होंने सिख मर्यादा के अनुसार गुरु साहिब से माफी मांग ली है।