Move to Jagran APP

अमरिंदर सिंह के साथ रैलियाें में भी सक्रिय हुए प्रशांत किशोर

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशाेर अब पंजाब में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। वह कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ जनसभाओं और रैलियों में भी जा रहे हैं। उनकी सलाह पर अमरिंदर सिंह कार्यकर्ता रैली कर रहे हैं अौर इसमें प्रशांत भी मौजूद रहते हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2016 03:47 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आैर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी रणनीतिकार के तौर पर मशहूर हो चुके प्रशांत किशोर अब पंजाब में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। अब तक पर्दे के पीछे रह कर काम करते रहे प्रशांत अब खुल कर सामने आ गए हैं अौर पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जनसभाओं में शामिल हाे रहे हैं। प्रशांत पहली बार सीमावर्ती क्षेत्र अजनाला में रैली में कैप्टन के साथ नजर आए।

पढ़ें : राज्यसभा प्रकरण बुरा सपना, अब नहीं लड़ूंगा कोई चुनाव : हंसराज हंस

बताया जाता है कि प्रशांत की सलाह के बाद ही कैप्टन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू होने का अभियान शुरू किया है। यह अभियान अगले 20 दिन तक पंजाब के हर जिले में चलेगा। गुरदासपुर से शुरू हुए इस अभियान के तहत बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर के साथ अमृतसर शहरी व देहाती हलके के कार्यकर्ताओं से गुफ्तगू की। इसका मकसद कैप्टन व कार्यकर्ताओं के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है।

कैप्टन पर अक्सर विरोधियों के अलावा पार्टी के लोग भी आरोप लगाते हैं कि वह कार्यकर्ताओं से खुलकर नहीं मिलते। इसे दूर करने के लिए प्रशांत किशोर की सलाह पर कैप्टन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू किया है।

यह भी बताया जाता है कि प्रशांत ने अमरिंदर सिंह को अपने आसपास से खास नेताओं की घेराबंदी भी हटाने को का था। प्रशांत का मानना था कि इससे उनकी कार्यकताओं से दूरी बन रही थी। इसके बाद कैप्टन के आसपास खास नेताओं की घेराबंदी भी समाप्त हो रही है। इससे कैप्टन को अब अपनी भावनाएं बताने में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। अजनाला रैली के दौरान कैप्टन ने कहा कि वह वर्करों से और करीबी संवाद स्थापित करना चाहते हैं। पारिवारिक सांझ बनाकर ही अकाली-भाजपा को पंजाब से खदेड़ा जा सकता है।
--------------
मैं कुछ भी नहीं : प्रशांत किशोर

इस दौरान जागरण ने जब प्रशांत किशोर से पंजाब में कांग्रेस की चुनावी रणनीति में उनकी भूमिका के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह कुछ भी नहीं हैं। उल्टा उन्होंने ही पूछा कि बताइए पंजाब का सियासी मिजाज क्या है? प्रशांत ने कहा कि फिलहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से लगातार 20 दिन तक संवाद स्थापित करेंगे। इस दौरान वह भी साथ रहेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
-----------

दो सप्ताह के लिए विदेश जाएंगे अमरिंदर

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह दो सप्ताह के लिए अप्रैल में विदेश जाएंगे। वह अमेरिका व कनाडा में एनआरआइ से मिलेंगे। विदेश जाने से पहले वह पंजाब के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। विदेश से लौटने के बाद दोबारा पंजाब में वह अभियान में जुटेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।