Move to Jagran APP

मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे निजी स्कूल : स्‍मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पंजाब में निजी स्कूल मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे इसके लिए पंजाब सरकार रेगुलेटरी कमीशन बनाएगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Mon, 20 Jun 2016 10:05 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, अमृतसर। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने पंजाब की ज्वलंत समस्या पर मरहम लगाते हुए कहा कि निजी स्कूल अभिभावकों की सहमति के बगैर फीस वृद्धि नहीं कर पाएंगे। पंजाब सरकार ने निजी स्कूलों पर नकेल कसने के लिए 'रेगुलेटरी कमीशन' का गठन कर रही है, केंद्र सरकार उसे पूरा समर्थन देगी। वर्ष के बीच प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने की आज्ञा नहीं दी जाएगी।

स्मृति ने कहा कि पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों के नर्सरी से प्लस टू तक के सरकारी स्कूलों का विलय कर एक ही छत के नीचे गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को जो प्रस्ताव भेजा है, उस पर अमल किया जाएगा।

पढ़ें : कांग्रेस सरकार में खुला कैप्टन के स्विस खातों का राज, हम दोषी कैसे : जेटली

आइआइएम में दूसरी हरित से जुड़े कोर्स भी शुरू करवाए जाएंगे। अमृतसर के आइआइएम को देश के छठे नंबर के आइआइएम कोजीकोड के साथ जोड़ दिया गया है, ताकि विश्व स्तरीय गुणवत्ता शिक्षा बच्चों को मिल सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।