Move to Jagran APP

पाकिस्तानी सिम व फोन नंबरों की डायरी के साथ बर्खास्त पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के एक बर्खास्‍त पुलिसकर्मी को पाकिस्‍तानी सिम और पाकिस्‍तानी फाेन नंबर लिखी डायरी बरामद की गई है। उसके पाकिस्‍तानी तस्‍करों से संबंध थे। उसकी गिरफ्तारी सीमा पर बीएसएफ की महिला जवानों और पाकिस्‍तानी तस्‍करों से मुठभेड़ के बाद हुई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 30 Jan 2016 11:11 AM (IST)

संवाद सूत्र, अजनाला (अमृतसर)। पुलिस ने एक बर्खास्त एएसआइ को पाकिस्तानी सिम व पाकिस्तानी फोन नंबरों की डायरी के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पाकिस्तानी नशा तस्करों के साथ संबंध हैं। उसे हेरोइन तस्करी में शामिल होने के कारण नौकरी से बर्खास्त किया गया था। पुलिस ने उसे सीमा क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दाैरान पकड़ा। उससे पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ में पाकिस्तानी तस्करों से संबंध माना, हेरोइन तस्करी में शामिल होने पर हुआ था बर्खास्त

थाना अजनाला के एसएचओ इंस्पेक्टर जगबीर सिंह औलख ने बताया कि 27-28 जनवरी की रात को भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ की कामल डोगर पोस्ट के पास बीएसएफ की महिला जवानों व पाकिस्तानी तस्करों के बीच गोलीबारी हुई थी। पाकिस्तानी तस्करों के संख्या तीन थी आैर वे वापस पाकिस्तान भागने में सफल रहे थे।

पढ़ें : पठानकोट कैंट स्टेशन से अफगानी युवक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि तस्कराें का 12 बोर का एक मैगजीन, सात जिंदा कारतूस वहां पर ही गिर गए थे, जिसे बीएसएफने बरामद किया था। इन पर मेड इन पाकिस्तान लिखा था। इस बाबत बीएसएफ की 70 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सुखबीर सिंह ने पुलिस थाना अजनाला में शिकायत दर्ज करवाई।

इसके बाद पुलिस ने सीमा के निकट के गांवों में चेकिंग अभियान चलाया। सूचना के आधार पर गांव बल्लड़वाल व डल्ला के बीच नाकाबंदी की गई। इस दौरान धनोये निवासी रंजीत सिंह को एक मोबाइल, एक पाकिस्तानी सिम व पाकिस्तानी फोन नंबर लिखी डायरी के साथ काबू किया गया।

पूछताछ में पता चला कि व पंजाब पुलिस का बर्खास्त एएसआइ है। उसे हेरोइन तस्करी के मामले में शामिल होने के कारणा बर्खास्त किया गया था। इसका दूसरा साथी हरजिंदर सिंह फरार हो गया। पूछताछ में रंजीत सिंह ने स्वीकार किया कि उसके पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।