Move to Jagran APP

Amritsar Crime: महिला वकील से तंग आकर दुबई से लौटे युवक ने लगाया मौत को गले, होटल में पंखे से लटकता मिला शव

Amritsar Crime पंजाब के अमृतसर में महिला वकील से तंग आकर दुबई से लौटे युवक ने आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस मृतक गुरप्रीत सिंह के कब्जे से मिले मोबाइल को अब तक खुलवा नहीं पाई है। उधर सिविल लाइन थाने के एएसआइ कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपित महिला के खिलाफ रविवार को केस दर्ज करके उसकी भी तलाश की जा रही है।

By naveen rajput Edited By: Himani Sharma Published: Sun, 21 Apr 2024 05:49 PM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2024 05:49 PM (IST)
महिला वकील से तंग आकर दुबई से लौटे युवक ने लगाया मौत को गले (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, अमृतसर। दुबई से लौटे युवक ने महिला वकील से दुखी होकर होटल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना आठ अप्रैल रात की है। पुलिस मृतक गुरप्रीत सिंह के कब्जे से मिले मोबाइल को अब तक खुलवा नहीं पाई है।

loksabha election banner

उधर, सिविल लाइन थाने के एएसआइ कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपित महिला के खिलाफ रविवार को केस दर्ज करके उसकी भी तलाश की जा रही है।

अमृतसर बार एसोसिएशन के अधिकारियों तक पहुंचा मामला

अमृतसर बार एसोसिएशन के अधिकारियों से बात की जा रही है। बाबा बकाला के मत्तेवाल गांव निवासी मंगल सिंह की पत्नी दलबीर कौर ने सिविल लाइन थाने की पुलिस को बताया कि वह चार बहनें और दो भाई हैं। एक भाई गुरप्रीत सिंह सात साल पहले दुबई जाकर बस गया था और वहां सीसीटीवी ऑपरेटर की नौकरी करने लगा।

तीन साल पहले महिला वकील से हुई थी मुलाकात

तीन साल पहले उसकी मुलाकात बटाला रोड निवासी एक महिला वकील के साथ मुलाकात हुई थी। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। गुरप्रीत ने उन्हें बताया था कि दुबई से मोबाइल के मार्फत वह महिला के साथ लगातार संपर्क में हैं। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। इसे लेकर गुरप्रीत सिंह 18 जनवरी को भारत लौट आया था।

यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पीड़ित परिवार ने लगाया ठगी करने का आरोप

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि महिला वकील ने गुरप्रीत सिंह से लाखों रुपये भी ठग लिए थे और अब शादी करने से आनाकानी भी करने लगी। इसके बाद गुरप्रीत परेशान रहने लगा। परिवार ने कई बार उससे बात करने का प्रयास किया। लेकिन वह एकांत में रहने लगा।

यह भी पढ़ें: Punjab News: हिमाचल पुलिस से ट्रेनिंग ले रही पंजाब की खाकी टीम, ड्रग्‍स मामलों की जांच करने की मिल रही सीख

उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। कभी वह घर भी नहीं लौटता था। छह अप्रैल को वह घर से गया और लौटकर नहीं आया। आठ अप्रैल को सिविल लाइन थाने की पुलिस ने उन्हें बताया कि गुरप्रीत सिंह की लाश सुखमन होटल के कमरे से लटकती मिली है। स्वजन तुरंत थाने पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.