Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना की जासूसी करने वाले दर्जी को 3 दिन के रिमांड पर भेजा, बैंक खातों और मोबाइल की होगी जांच

    Updated: Wed, 14 May 2025 06:22 PM (IST)

    बठिंडा में सेना की जासूसी करते पकड़े गए रकीब को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस उसके बैंक खातों और मोबाइल फोन की जांच कर रही है ताकि जासूसी के बदले पैसे और उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस ने जासूस का रिमांड लेकर पूछताछ शुरू कर दी है उसके मोबाइल में इंटरनेट नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

    Hero Image
    बठिंडा के थाना कैंट पुलिस की तरफ से सेना की जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया आरोपित

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा स्थित सैन्य छावनी की जासूसी कर सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किए रकीब को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। सैन्य छावनी में दर्जी का काम करने वाला रकीब उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के गांव दुसनी का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं

    हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार आरोपित के बैंक खातों की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसे जासूसी के बदले कोई पैसा मिला है या नहीं।

    इसके अलावा आरोपित दर्जी के मोबाइल को फारेंसिक लैब भेजा गया है ताकि डाटा रिकवर किया जा सके। पुलिस उसकी कॉल डिटेल निकालकर यह पता लगा रही है कि वह किन लोगों के संपर्क में था।

    रकीब की गतिविधियों पर काफी समय से था शक

    पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका नेटवर्क किस स्तर का था जिसमें वह जानकारी सीधे पाकिस्तान भेजता था। उल्लेखनीय है कि आरोपित को सेना की खुफिया शाखा से सूचना मिलने के बाद जासूसी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। बठिंडा आर्मी कैंट के अधिकारियों को रकीब की गतिविधियों पर काफी समय से शक था तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी।

    ये भी पढ़ें- Punjab News: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सूचना पहुंचाने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, 2 मोबाइल और सैन्य दस्तावेज बरामद