Move to Jagran APP

छात्रा से ड्राइवर करता था छेड़छाड़, मां कहती है उससे शादी कर ले

बठिंडा में छठी कक्षा की एक छात्रा के साथ स्‍कूल आते-जाते समय उसके पड़ोस में रहने वाला ड्राइवर छेड़छाड़ करता है। उसने मां को बताया तो वह ड्राइवर से शादी करना चाहती है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2016 09:51 AM (IST)

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बलराज नगर की छठी कक्षा की छात्रा से उसका पड़ोसी ड्राइवर रोज छेड़छाड़ करता था। इससे परेशान होकर 14 वर्षीय इस लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया। उसने इस बारे में मां से बताया तो उसने कहा, ड्राइवर जो कहता है वही करो। इतना ही नहीं मां छेड़छाड़ करने वाले ड्राइवर से ही उसकी जबरन शादी करवाना चाहती है।

डरी सहमी लड़की भाग कर अपनी नानी के घर पहुंची और एसपी (सिटी) से मदद की गुहार लगाई है। लड़की और उसकी नानी का कहना है कि पुलिस ने शिकायत देने के कई दिन बाद भी कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में उन्हें डर है कि उसकी मां और आरोपी ड्राइवर छात्रा को जबरन उठा कर ले जा सकते हैं।

किशोरी ने नानी के साथ जाकर एसपी (सिटी) दविंदर सिंह से मिलकर अपनी शिकायत दी। छात्रा अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पड़ोस में एक ड्राइवर रहता है। वह स्कूल आते-जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करता है। इसकी शिकायत जब अपनी मां से की तो मां ने उलटा उसकी ही पिटाई कर दी और कहा कि ड्राइवर जैसा कहता है वैसा ही किया करो।

पढ़ें : शादीशुदा युवती नाजायज संबंधों के चक्रव्यूह में ऐसे फंसी कि जान पर बन आई

छात्रा ने कहा कि अब उसकी मां जबरन पीडि़ता की शादी उस ड्राइवर के साथ करने पर तुली हुई है। जब उसने इन्कार कर दिया तो मां ने उसे पीटा और कहा कि उसे हर हाल में ड्राइवर से शादी करनी पड़ेगी। मां की शह के बाद ड्राइवर की हरकतें बढ़ गईं और वह खुलकर उससे छेड़छाड़ करने लगा।

छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपने पिता को सारी बात बताई तो पिता ने कहा कि उसकी मां के आगे उनकी नहीं चलती। इससे दुखी होकर उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया। वह खुद को बचाने के लिए घर से भाग कर दशमेश नगर अपनी नानी के घर आ गई। वह शादी नहीं करना चाहती और पढऩा चाहती है। उसे मां और पड़ोसी से बचाया जाए।
----

एसपी बोले, जब बाल विवाह हो जाए तब आना

पीडि़त छात्रा की नानी ने आरोप लगाया कि एसपी (मुख्यालय) डाक्टर नानक सिंह से भी उन्होंने गुहार लगाई थी , लेकिन उन्होंने इस मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई। छात्रा की मदद करने के बजाए उन्होंंने कहा कि किशोरी को उसकी मां के पास भेज दो नहीं तो तुम लोगों के खिलाफ कहीं अपहरण का पर्चा दर्ज न हो जाए।

पढ़ें : प्रेमी ने दिया धोखा तो मन बहलाने सुखना झील पहुंची युवती, फिर अचानक...

छात्रा की नानी के अनुसार, एसपी ने यह भी कहा कि अभी बाल विवाह हुआ तो नहीं, जब होगा तब आना पुलिस कार्रवाई कर देगी। जब उन्होंने कहा कि पीडि़ता खुद बयान दे रही है तो एसपी ने कहा कि यह तो अभी बच्ची है इसका बयान क्या दर्ज करना।
---------
डीएसपी को सौंपी है जांच : एसपी

दूसरी ओर, एसपी (मुख्यालय) डॉ. नानक सिंह ने कहा, लड़की की नानी उसे लेकर मेरे पास आई थी। मैंने इस मामले की जांच डीएसपी को मार्क कर दी है। मैंने अपहरण की बात इसलिए कही थी क्योंकि लड़की की अभिभावक उसकी मां है। इसलिए मैंने कहा था कि कहीं लड़की की मां अपहरण का मामला न दर्ज करा दे। लड़की की मर्जी है वह कहीं भी रह सकती है, अपनी नानी या मां के पास। लड़की की शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां, मैंने कहा था क्योंकि कोई भी मामला जांच के बाद ही दर्ज किया जाता है।

पढ़ें : मायके गई थी पत्नी, वापस आई तो पति की करतूत जान उड़ गए होश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।