Move to Jagran APP

Kaun Banega Crorepati: बठिंडा में KBC के नाम पर ठगी, 21 लोगों का गिरोह, 12 बैंकों में खाते

Kaun Banega Crorepati पंजाब के बठिंडा में केबीसी में 25 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर 32.30 लाख रुपये की ठगी की गई। ठगी 21 लोगों ने मिलकर की। इनमें 18 बिहार दो यूपी व एक दिल्ली का रहने वाला है। इन्होंने 12 विभिन्न बैंक खातों में रुपये जमा करवाए।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sat, 05 Dec 2020 07:40 PM (IST)
Hero Image
बठिंडा में केबीसी के नाम पर ठगी।
जेएनएन, बठिंडा। कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati KBC) में 25 लाख रुपये का इनाम जीतने का झांसा देकर बिहार व यूपी के रहने वाले एक गिरोह ने बठिंडा निवासी एक व्यक्ति से 32.30 लाख रुपये की ठगी कर दी। गिरोह ने विभिन्न किश्तों में पीड़ित व्यक्ति से 12 के करीब विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा करवाएं और उसे ठगी की।

गिरोह में 18 आरोपित बिहार के रहने वाले हैंं, जबकि दो यूपी और एक दिल्ली का रहने वाला है। अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की लिखित शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी गई। पुलिस की ईओ विंग ने मामले की पड़ताल करने के बाद कुल 21 लोगों पर जालसाजी व धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें : पंजाब के PAU में बड़ी रिसर्च; कद्दू के बीज का आटा है सेहत का खजाना, जानें इसके फायदे

हाउसफैड कालोनी बठिंडा निवासी पीड़ित निर्मल सिंह ने बताया कि उक्त सभी आरोपितों ने कौन बनेगा करोड़पति के जनरल मैनेजर व अन्य अधिकारी बताकर उसके साथ ठगी की है। पीड़ित निर्मल सिंह ने बताया कि उसे विभिन्न टैक्स आदि का झांया देकर कई किश्तों में विभिन्न बैंक खातों में उसे पैसे जमा करवाए गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि गत 20 दिसंबर 2019 को काैन बनेगा करोड़पति का अधिकारी बताते हुए उसके पास फोन आया कि उसकी 25 लाख रुपये की लाटरी निकली है।

यह भी पढ़ें : Potato Prices: पंजाब में बिचौलियों का खेल: बाजार में 50 तक बिक रहा आलू, किसान की जेब में जा रहे 16 से 20 रुपये

उक्त आरोपितों ने पीड़ित निर्मल सिंह को भरोसा लेने के बाद उसे 15 हजार 200 रुपये एक बैंक खाते में जमा करवा लिए गए। इसके बाद डीएम राजेश चौहान, जीएम सिधांरत गुप्ता, चीफ मैनेजर ओम प्रकाश के फोन आए जिन्होंने कई बैंक खातों में लाखों रुपये उसे जमा करवाए। पीड़ित के मुताबिक आरोपित लोगों ने कहा कि वह इतनी बड़ी रकम बैंक खातों में जमा नहीं करवा सकते है, इसलिए वह उक्त रकम गाड़ी के जरिए बठिंडा उसके घर भेज रहे हैंं। इसके बाद आरोपितों ने गाड़ी लेट होने का बहाना बनाकर रास्ते मेंं अलग-अलग होटलों में रहने का खर्च का करीब एक लाख रुपये और मांगे, जबकि वह पहले आरोपितों को 32.30 लाख रुपये विभिन्न किश्तों के जरिए दे चुका था।

यह भी पढ़ें : लगातार विदेशों में पहुंच रहा चंडीगढ़ का हेरिटेज फर्नीचर, जेनरे की डिजाइन की गई चेयर इटली में 13 लाख में नीलाम

पीड़ित के मुताबिक आरोपितों ने स्टेट बैंक आफ इंडिया के पांच, एक एचडीएफसी बैंक के खातों में उक्त रकम जमा करवाई। इसके बाद उन्होंने उक्त रकम और विभिन्न बैंकों के खातों में ट्रांसफर करते रहे। गिरोह के लोग इतने शातिर थे कि उन्होंने आगे से आगे तीन बार बैंक खातों में जमा राशि को ट्रांसफर करते रहे और फिर पैसे निकलवाते रहे।

यह भी पढ़ें : Delhi-Kalka Shatabdi train: शताब्दी का सफर 245 रुपये तक सस्ता हुआ, फिलहाल कैटरिंग से किनारा

पुलिस ने अपनी जांच दौरान पाया कि पैसे ट्रांसफर करने के लिए छह बैंक खातें फर्जी नाम पर खुलवाए गए। पुलिस ने उक्त आरोपितों के अलावा उन लोगों की जानकारी हासिल की, जिन्होंने बैंक खातों के जरिए आगे से आगे रकम ट्रांसफर की गई थी। आरोपितों ने स्टेट बैंक आफ इंडिया, एक्सिस बैंक, कारपोरेशन बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक के अलावा इलाहबाद बैंक के खातों का प्रयोग किया गया। जिनका पुलिस ने पूरा रिकार्ड संबंधित बैंकों से हासिल किया है।

मामले के जांच अधिकारी थाना सिविल लाइन के सब इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह ने बताया कि उक्त मामले में कुल 21 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी, ताकि गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर पता किया जा सके कि अब तक यह कितने लोगों को अपना शिकार बना चुके हैंं। 

इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज

  • नितिश कुमार निवासी गांव चकरपुर जिला नालगढ़
  • सुजीत कुमार निवासी धुकल बिघा जिला गया
  • कंचन कुमार निवासी गांव चकरपुर, पटना
  • राजा कुमार निवासी बासुर दौलतपुर जिला पटना
  • रोहित कुमार निवासी छोटा सेखपुरा जिला नवादा
  • सुबोध कुमार निवासी शिवचक झजरपुर जिला गया
  • राजीव रंजन निवासी अमहदाबाद जिला नालागढ़
  • दिनेश सिंह निवासी जिला नालागढ़
  • संगीता देवी निवासी गांधी नगर जिला गया
  • सौरभ कुमार निवासी शेरपुर जिला नालागढ़
  • सुमित कुमार निवासी पंचवड़ी जिला खगारिया
  • काैशल कुमार निवासी बदेसरा जिला नालागढ़
  • धर्मेद्रा कुमार निवासी गराम हेेड जिला नवादा
  • मोहम्मद असीफ निवासी अगारूप जिला वैैशाली
  • मोहम्मद जिबरान निवासी गुलशन एन्क्लेव जिला वैैशाली
  • असर हुसैन निवासी बरसारा जिला सीवान
  • अमरी खान निवासी मोर गेट नैवेलटी सिनेमा नार्थ दिल्ली
  • मुन्ना अंसारी निवासी इहरानली दन जिला खुशीनगर लखनऊ
  • मुकेश कुमार निवासी नजदीक भगवती मंडी फजडू नरदीगंज जिला नरवाणा बिहार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।