Move to Jagran APP

शहर में संपर्क केंद्र से रेलवे ई टिकट बुकिंग शुरू

By Edited By: Published: Thu, 31 Oct 2013 09:17 PM (IST)Updated: Thu, 31 Oct 2013 09:20 PM (IST)

जागरण संवाददाता,चंडीगढ़: वीरवार से चंडीगढ़ में ई संपर्क केंद्र से रेलवे ई टिकट बुकिंग सुविधा शुरू हो गई। सेक्टर सात स्थित ई संपर्क केंद्र में इस सुविधा का शुभारंभ यूटी प्रशासक के सलाहकार केके शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने एक टिकट भी बुक कराई। सूचना एवं प्रौद्योगिकी(आइटी) विभाग की सचिव प्रेरणा पुरी, पूर्व महापौर राजबाला मलिक, आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सोंध, एसडीएम कशिश मित्तल, एचसीएस कमलेश, पीसीएस संदीप हंस, वरिष्ठ नागरिक प्राण नाथ मेहता, इंद्रजीत सिंह कोहली, प्रमोद लखनपाल तथा अशोक सहित कई गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर एडवाइजर केके शर्मा ने कहा कि सेक्टर सात के ई संपर्क केंद्र से रेलवे ई टिकटिंग नेटवर्क द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों देसी विदेशी यात्री लाभान्वित होंगे, साथ ही इंटरनेट सेवा न होने वाले शहरवासी भी। प्रशासन की कोशिश है कि ई संपर्क केंद्र में और भी सेवाओं को गुलदस्ते के रूप में पिरोया जाए। इस मौके पर आइटी सचिव प्रेरणा पुरी ने कहा कि आइटी विभाग ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड की इंटरनेट टिकट सेवा के साथ सहज लिंक स्थापित कर लिया है। टिकट राशि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के माध्यम से आइआरसीटीसी के खाते में हस्तातरित की जाएगी। संपर्क केंद्र के ऑपरेटरों को आइआरसीटीसी द्वारा प्रशिक्षित किया गया है और वे ई टिकट के लिए डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र का उपयोग करेंगे। रेल आरक्षण की यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अब तक शहर में 28 ई संपर्क केंद्र खोले गए हैं, ट्राइ सिटी में पहले ही 11 स्थानों पर ई टिकटिंग बुकिंग सेवा उपलब्ध थी। बाद में यह सेवा दूसरे ई संपर्क केंद्रों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.