Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बादल ने रेलमंत्री से मांगा मलोट में दो ट्रेनों का ठहराव

- सराय रोहिला-श्री गंगानगर एक्सप्रेस और श्री गंगानगर-नादेड़ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग राज्य ब्यूर

By Edited By: Updated: Fri, 29 May 2015 08:24 PM (IST)
Hero Image

- सराय रोहिला-श्री गंगानगर एक्सप्रेस और श्री गंगानगर-नादेड़ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से सराय रोहिला-गंगानगर एक्सप्रेस और श्री गंगानगर-नादेड़ एक्सप्रेस ट्रेनों का मलोट रेलवे स्टेशन ठहराव करने की मांग की है। रेल मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने बताया है कि मलोट व्यस्त शहर है, जहा से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली आन-जान करते हैं। श्री नादेड़ साहिब सिखों का पवित्र स्थान है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए वहां जाते हैं। इन ट्रेनों के ठहराव से पंजाब के दक्षिणी हिस्से के मुसाफिरों को बड़ी सुविधा मिलेगी। कुछ दिन पूर्व सीएम ने रेल मंत्री को इस आशय का फोन भी किया था।

---