पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट होंगे नवजोत सिद्धू !
नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही उनका आम आदमी पार्टी में जाना तय हो गया है।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Tue, 19 Jul 2016 09:59 AM (IST)
ब्यूरो प्रमुख, चंडीगढ़। नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही उनका आम आदमी पार्टी में जाना तय हो गया है। कयास लगाया जा रहा है कि वह एकाध दिन में आप में शामिल होंगे और उसी रोज उन्हें सूबे में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित किया जाएगा।
इसमें कोई संदेह नहीं कि सिद्धू राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक खास छवि रखते हैं। पार्टी के पास सूबे में एक भी ऐसा कद्दावर नेता नहीं था, जिसे मुख्यमंत्री बादल और कांग्रेस में कैप्टन अमङ्क्षरदर सिंह के मुकाबले पेश किया जाए। एक सेलेब्रिटी होने के कारण सिद्धू के प्रशंसकों की तादाद बहुत बड़ी है। रैलियों में अपने खास अंदाज से वह भीड़ भी खूब खींचते हैं और इसी कारण वह पंजाब में एक निर्विवाद चेहरे के रूप में आप की पसंद बने हैं।पढ़ें : राज्यसभा में बीजेपी को झटका, नवजोत सिद्धू का इस्तीफा
सबको साथ लेकर चलना चुनौती
सिद्धू को संगठन में इतनी बड़ी जिम्मेदारी लेकर चलने की चुनौती का सामना भी करना पड़ेगा। संगठन में अंदरखाते तीन-चार वरिष्ठ पार्टी नेता खुद को मुख्यमंत्री पद का खुद दावेदार मान कर चल रहे हैं। ये नेता पिछले करीब तीन साल से निचले स्तर तक रोजाना सक्रिय हैं। उन्हें अब तक यही लग रहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री प्रत्याशी के तौर पर पार्टी आगे करेगी, ऐसे नेताओं को सिद्धू की उम्मीदवार आसानी से नहीं पचेगी। इन्हें साथ लेकर चलना सिद्धू के लिए बड़ी चुनौती होगी।
यह भी साफ है कि सिद्धू चर्चित सेलेब्रिटी हो सकते हैं, लेकिन जन नेता वाली छवि से अभी भी दूर हैं। वह भी उन्हीं नेताओं में शुमार हैं, जिन तक कुछ खास लोगों की ही पहुंच है। अपने लच्छेदार भाषणों से वह भीड़ जुटा सकते हैं, विरोधी दलों के खिलाफ आप की हवा बना सकते हैं, लेकिन इस भीड़ को वोट में कितना कन्वर्ट करा पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
पढ़ें : क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने सिद्धू रहते हैैं हमेशा आक्रामक अकालियों से टकरावअकाली दल के अलावा प्रदेश में पार्टी नेताओं के साथ भी सिद्धू की सियासी टकराव रहा है। यही वजह है कि उन्हें संगठन में किनारे किया गया था। सिद्धू और उनकी सीपीएस पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कभी भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं की थी।दुर्लभ तस्वीरें: पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की ऐसी थी प्रेम कहानीयहां तक कि दो-चार मौकों पर तो सिद्धू की पत्नी ने आप और केजरीवाल की सार्वजनिक तौर पर तारीफ ही की। सिद्धू दंपती के मन को भाजपा भी अब तक भांप नहीं पाई थी। आप के प्रति सिद्धू दंपती के सॉफ्ट कॉर्नर से अनजान भाजपा ने हाल ही में सिद्धू को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।पंजाब की राजनीतिक हलचल की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।