Move to Jagran APP

पंजाब में माइकल मिश्रा फिल्म के प्रदर्शन पर दो माह तक रोक

पंजाब सरकार ने माइकल मिश्रा फिल्म के प्रदर्शन पर पंजाबभर में दो माह तक रोक लगा दी है।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2016 07:17 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने माइकिल मिश्रा फिल्म के पंजाब में प्रदर्शन पर दो माह तक के लिए रोक लगा दी है। फिल्म में भगवान वाल्मीकि महाराज पर की गई गलत टिपप्णी को लेकर वाल्मीकि समुदाय ने कई दिनों से इसका विरोध कर रखा था।

बीते दिन एडीजीपी गौरव यादव से भी वाल्मीकि समुदाय के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके बाद तय हुआ था कि शाम को 8 बजे वाल्मीकि समुदाय के प्रतिनिधि फिल्म देखेंगे। उसके बाद फाइनल फैसला लिया जाएगा। फिल्म देखने के बाद प्रतिनिधियों ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दी थी। नतीजन सरकार ने फिलहाल दो माह के लिए फिल्म के प्रदर्शन पर पूरे पंजाब में प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें : फिल्म 'माइकल मिश्रा' पर राेक के बाद भी पंजाब में हंगामा

फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा विरोध दलित बेल्ट माने जाने वाले जालंधर में था। सरकार ने यहां फिल्म पर पहले ही रोक लगा दी थी। इसके बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इसको लेकर वीरवार को दलित व वाल्मीकि संगठनों ने बाजार बंद का कराया। बता दें, फिल्म 5 अगस्त काे रिलीज होनी थी।

पढ़ें : मजीठिया बोले, केजरीवाल 'बनारसी ठग' और खेतान हैं शैतान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।