एयरपोर्ट पर दिखे 6 संदिग्ध, चौकसी बढ़ी, अधिकारी बोले- अफवाह
ट्राइसिटी के लोग दिनभर दहशत में रहे। शाम होतेे-होते लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, दिनभर अधिकारी सूचना को अफवाह बताते रहे जबकि शाम को मान गए। जानिए क्या है पूरा मामला।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2016 09:53 AM (IST)
चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। ट्राइसिटी में दिनभर एक सूचना ने लोगों को परेशान रखा। दिनभर सोशल मीडिया और विभिन्न व्हट्सएप ग्रुप्स में ये सूचना सनसनी फैलाती रही। इसके बाद शाम को इस बात का खुलासा तब हुआ जब जागरण की टीम ने अधिकारियों से बात की।
दरअसल, सुबह एक व्हट्सएप ग्रुप में किसी ने ब्रेकिंग न्यूज करके ख़बर डाल दी कि मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे केे पास चार संदिग्ध देखे गए हैं। जो कि फौजी वर्दी में हैं। बस फिर क्या था हर ओर खलबली मच गई। दिनभर लोग दौड़ते रहे। जिसे ख़बर मिली उसने आगे पास ऑन कर दी।पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर बोले, निकल चुकी है नवजोत सिंह सिद्धू की हवादिनभर मना करते रहे अधिकारी शाम को बोले- सूचना थी
वहीं, अधिकारी दिनभर इस बात से मना करते रहे कि ऐसा कुछ है। उन्होंने सर्च ऑपरेशन को भी रूटीन करार दिया। लेकिन शाम होते यह सूचना पूरे मीडिया में फैल गई थी। तब शाम को अधिकारियों ने माना कि उन्हें सूचना मिली थी लेकिन सर्च ऑपरेशन में कुछ नहीं मिला। फिर भी चौकसी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तो इस तरह दिनभर चंडीगढ़ के लोगों और मीडिया में हलचल मचाए रखी। हालांकि स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। चौकसी बढ़ा़ दी गई है।
पंजाब की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।