पंजाब सरकार के कोरोना पर बड़े फैसले; कई पाबंदी लगाई, शादियों पर भी असर, शैक्षणिक संस्थाएं बंद
पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिबंधों की घोषणा की गई है। राज्य में शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसके अलावा और भी प्रतिबंधों को एलान किया है।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 19 Mar 2021 04:56 PM (IST)
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना (COVID19) के मामलों को लेकर कुछ और प्रतिबंधों का एलान किया है। राज्य में 31 मार्च तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने तथा सिनेमा हाल व मॉल की क्षमता पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज सभी जिलों के डीसी, एसएसपी व वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान सीएम ने कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
कैप्टन ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मास्क पहनने का सख्ती से पालन करें और जीवन को बचाने के लिए अन्य सुरक्षा सावधानियों को अपनाएं। कैप्टन ने इस बात के भी संकेत दिए कि सर्वाधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में कुछ और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। पंजाब में सिनेमा हाल में क्षमता से 50 फीसद लोगों को ही एंट्री मिलेगी। माल में 100 अधिक व्यक्ति नहीं रह सकते।
यह भी पढ़ें: मेट्रो रेल लाइन के इर्द-गिर्द विकास के लिए बनी टीओडी पालिसी फेल, फरीदाबाद में एक भी लाइसेंस जारी नहीं
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि कोरोना की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने के लिए कम से कम दो हफ्ते तक सोशल एक्टिविटी से दूरी बनाए रखें। 11 सबसे प्रभावित जिलों में अंतिम संस्कार व शादियों को छोड़कर सभी सामाजिक समारोहों और संबंधित कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश दिया गया है। अंतिम संस्कार व शादियों में 20 व्यक्तियों की उपस्थिति की ही परमिशन दी जाएगी।बैठक में ये हुए फैसले
- सिनेमाघरों में सामर्थ्य से 50 प्रतिशत और मॉल में 100 व्यक्तियों को ही इजाजत
- घरों में होने वाले कार्यक्रमों में मेहमानों की संख्या 10 तक सीमित रखने के लिए निर्देश
- 11 जिलों लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, फतहगढ़ साहब, रोपड़ और मोगा के शहरी इलाकों में रात का कर्फ़्यू और अंतिम संस्कार/विवाह समारोह को छोड़ सामाजिक भीड़ पर पाबंदी
- अंतिम संस्कार व विवाह के मौके पर 20 व्यक्ति ही उपस्थित हो सकेंगे
- रोज़ाना की टेस्टिंग बढ़ कर 35 हजार की जाएगी
- जिन जिलों में रात का कर्फ्यू है वहां रविवार को सिनेमा, मल्टीप्लैक्सों, रैस्टोरेंट, मॉल आदि भी बंद रहेंगे
- नागरिकों को सिर्फ़ ज़रूरी सेवाओं के लिए ही दफ़्तरों में आने के लिए उत्साहित किया जाएगा
कांग्रेस ने की पंजाब 31 मार्च तक कोई राजनीतिक सभा न करने का एलानकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब कांग्रेस ने 31 मार्च तक कोई भी राजनीतिक रैली नहीं करेगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड की स्थिति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में की। कैप्टन अमरिंदर ने अन्य राजनीतिक दलों और उनके नेताओं से भी अपील की कि वे भी राजनीतिक रैलियों में लोगों की संख्या का ध्यान रखें। अंदर (बंद जगह) की जाने वाली सभा में क्षमता से 50% ही हों, जबकि बाहर खुले स्थानों में 200 हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में कोई राजनीतिक सभा नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- राष्ट्रपति ने पंजाब के कृषि बिलों को सहमति नहीं दी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- हिमाचल तीर्थयात्रा पर जाने वालों पर प्रतिबंध का फैसला अभी नहीं