SYL पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब को मिलेगी हार, बादल होंगे जिम्मेदार : अमरिंदर
प्रदेश कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बादल जानबूझकर एसवाइएल के स को कमजोर कर रहे हैं। एेसे में सुप्रीम कोर्ट में पंजाब यह केस हार जाएगा।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2016 06:05 PM (IST)
जेएनएन, चंडीगढ़ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाइएल) विवाद को फिर हवा दे दी है। यहां पत्रकारों से बातचीत में कैप्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पंजाब एसवाइएल का केस हार जाएगा।
कैप्ट ने कहा कि मुख्मंत्री प्रकाश सिंह बादल का उद्देश्य एसवाइएल मुद्दे का हल ढूंढना नहीं, बल्कि इसका राजनीतिक लाभ लेना है। बिल पर राज्यपाल की मोहर नहीं लगवाकर बादल ने सुप्रीम कोर्ट में केस को कमजोर कर दिया है। एसवाइएल पर पंजाब हार जाएगा।ये भी पढ़ें : बादल बाप-बेटे ने पंजाब को जी भरकर लूटा : अमरिंदर प्रकाश सिंह बादल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर 12 हजार करोड़ के कर्ज को माफ करने की मांग पर कैप्टन ने कहा कि यह रकम माफ नहीं हो सकती। बादल को पता है कि 12 हजार करोड़ के गैप के कारण केंद्र सीसी लिमिट जारी नहीं करेगा और धान की खरीद में दिक्कत आएगी। इस दौरान कैप्टन केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। महंगाई के कारण आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है, लेकिन दोनों सरकारों को आम आदमी की इस पीड़ा से कोई मतलब नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।