सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में मुंबई को भोजपुरी दबंग ने हराया
चंडीगढ़ में श्ानिवार को फिल्मी और टीवी कलाकारों का मेला लगा। सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग के शनिवार को यहां भोजपुरी दंबग व मुंबई हीरोज की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें भोजपुरी दबंग की टीम ने मैच सात विकेट से जीत लिया।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2016 10:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। फिल्म व टीवी स्टारों की सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग के शनिवार को यहां हुए मुकाबले में भोजपुरी दबंग टीम की मुंबई हीरोज को पराजित कर शानदार शुरूअात की। सेक्टर 16 के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भोजपुरी दबंग ने मुंबई हीरोज को सात विकेट से हरा दिया। उदय तिवारी ने नाबाद 90 रन व आदित्य तिवारी ने 56 रनों की पारी खेल मुंबई की टीम को पस्त कर दिया।
पढ़ें : देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन दौड़ने को तैयार, होंगी शाही सुविधाएं शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में स्टारों का जमावड़ा लगा। मैच के लिए दर्शकों में भी खूब उत्साह था। युवा दर्शक अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने के लिए उमड़ पड़े। मैच में टास जीतकर मुंबई हीरोज ने पहले बल्लेबाजी की। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन का अच्छा स्काेर खड़ा किया।
मैच में जीत के बाद भाेजपूरी दबंग की टीम।फोटो गैलरी : सेलिब्रेटी क्रिकेट लीेग में सिताराें ने दिखाया जलवा, देखें तस्वीरें
मुंबई की टीम की ओर से राजा बेरवानी ने सबसे अधिक 72 रन बनाए। इसमें 10 चौके शामिल थे। शब्बीर आहलुविया ने 21 रनों की पारी खेली। अपूर्व लखिया ने आठ गेंदों पर एक छक्के और दो चौके की सहायता से 21 रन बनाए। गेंदबाजी में अयाज खान ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाए। मुंबई हीरोज की पारी के दौरान अच्छी बल्लेबाजी पर खुश खिलाड़ी। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुरी दबंग की टीम की शुरूआत बेहतर नहीं रही। उसके तीन विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन इसके बाद अदित्य ओझा और उदय तिवारी ने मोर्ख संभाल लिया और चौथे विकेट के लिए नाबाद 110 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिला दी। उदय तिवारी ने 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 90 रन व अदित्य ओझा ने नाबाद 56 रन बनाए। कप्तान मनोज तिवारी ने 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।