अब अंग्रेजों से अंग्रेजी सीखेंगे पंजाब के टीचर
पंजाब के शिक्षकों को अब अंग्रेज अंग्रेजी सिखाएंगे। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पहल पर ब्रिटिश काउंसिल इसके लिए मदद करने काे तैयार हुआ है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2016 01:43 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के शिक्षकों को अब ब्रिटिश काउंसिल अंग्रेजी सिखाएगी। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव पर ब्रिटिश हाई कमिश्नर सर डोमिनिक एसकुईथ ने पंजाब सरकार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। इसी सिलसिले में ब्रिटिश काउंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के निवास पर उनसे मुलाकात भी की।
सर एसकुईथ ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए उन्हें भरोसा दिया कि वे शीघ्र ही यह मुद्दा ब्रिटिश काउंसिल में उठाएंगे। इससे मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से चलाए जा रहे शिक्षार्थियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंजाब को शामिल किया जा सके।पढ़ें : विदेशी कोच ने साजिश कर मेरा करियर खत्म कर दिया : रितु रानी
तीन साल का होगा अंग्रेजी का कोर्सतीन वर्षीय कोर्स के दौरान सूबे के तीन हजार अध्यापकों को अंग्रेजी का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने ब्रिटिश काउंसिल व पंजाब के बीच अध्यापकों के आदान-प्रदान के कार्यक्रम संबंधी निवदेन को स्वीकार कर लिया है। इससे अंग्रेजी भाषा के अध्यापकों को वहां की संस्कृति व सामाजिक जीवन को जानने का अवसर मिलेगा।
तीन साल का होगा अंग्रेजी का कोर्सतीन वर्षीय कोर्स के दौरान सूबे के तीन हजार अध्यापकों को अंग्रेजी का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने ब्रिटिश काउंसिल व पंजाब के बीच अध्यापकों के आदान-प्रदान के कार्यक्रम संबंधी निवदेन को स्वीकार कर लिया है। इससे अंग्रेजी भाषा के अध्यापकों को वहां की संस्कृति व सामाजिक जीवन को जानने का अवसर मिलेगा।
सुअर पालन का प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने सर एसकुईथ से सूबे में लोगों को सुअर पालन का ज्ञान वैज्ञानिक तरीके से देने की अपील की। यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने सुअर पालन को उत्साहित करने के लिए ब्रिटिश पिग एसोसिएशन (बीपीए) पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
पढ़ें : कैप्टन के बेटे रण इंदर को ईडी का समन, 14 को हाजिर होने को कहाबादल ने कहा कि इस समझौते पर तेजी से अमल किया जाए, क्योंकि पंजाब के पास असम व अरुणाचल प्रदेश को सुअर का मीट सप्लाई करने की बड़ी क्षमता है। सर एसकुईथ ने राज्य में सुअर पालन के लिए तकनीकी ज्ञान व महारत उपलब्ध करवाने का वादा किया।उन्होंने स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए उत्सुकता दिखाई। दोनों में इस बारे में आपसी सहमति बन गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव केजेएस चीमा, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशनर डेविड लेलिओट मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।