चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ गया है। आम आदमी पार्टी ने 19 उम्मीदवारों की घोषणा कर अन्य दलों से प्रारंभिक बाजी मार ली है और इससे अन्य दलों पर भी दबाव बढ़ गया है। संकेत हैं कि अन्य दल भी शीघ्र ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। दूसरी ओर, 'आप' उम्मीदवाराें की सूची जारी करने के मौके पर पार्टी के पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर के मौजूद नहीं होने से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। इसके साथ ही अगले 15 दिनों में राज्य की राजनीति में हलचल तेज होने और कई बड़े 'धमाके' होने की संभावना है। इनमें नवजोत सिंह सिद्धू व उनकी पत्नी के अगले राजनीतिक पड़ाव का भी पता चल जाएगा। कांग्रेस से निकाले गए जगमीत बराड़ भी बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
'आप' में भी हलचल, छोटेपुर के इस्तीफे की उड़ी अफवाह तो किया खंडन इस बीच, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की पहली सूची जारी होने के साथ ही अफवाहों ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया। कुछ टीवी चैनलों पर खबर चल पड़ी कि पार्टी के राज्य संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने सूची से खफा होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके तुरंत बाद छोटेपुर ने अपने फेसबुक अकाउंट में इसे अफवाह करार दिया।
पढ़ें : सीएम कैंडिडेट बनाना तो दूर सिद्धू को विस चुनाव में टिकट भी नहीं देगी 'आप' बता दें, वीरवार दोपहर जब चंडीगढ़ में पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई तो छोटेपुर वहां मौजूद नहीं थे। पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह, भगवंत मान, प्रो. बलजिंदर कौर आदि मौजूद थे। उनकी गैरमौजूदगी के कारण इन खबरों को और बल मिला। हालांकि छोटेपुर ने फेसबुक अकाउंट पर इसे अफवाह करार दिया है, लेकिन छोटेपुर कहां हैं इसको लेकर किसी को भी पता नहीं है। उनका फोन भी लगातार बंद आ रहा है।
पढ़ें : सिद्धू ने कहा, सुखबीर बादल ने मुझे पंजाब की राजनीति से दूर करने की साजिश रचीशिअद प्रत्याशियों की घोषणा इस माह कें अंत तक आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद अन्य दलोें भी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस में 15 अगस्त तक टिकट के लिए अावेदन मांगे गए हैं। इसके बाद अगले महीने तक पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी। शिरोमणि अकाली दल में भी उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया चल रही है और इस महीने के आखिर तक पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
15 अगस्त तक सिद्धू करेंगे अगले ठिकाने का ऐलान दूसरी ओर, 15 अगस्त तक पंजाब की राजनीति में कई बदलाव और हलचल की संभावना है। इनमें नवजाेत सिंह सिद्धू के अगले राजनीतिक ठिकाने के ऐलान भी शामिल है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह 15 अगस्त को अपनी अगली पारी के बारे में स्थिति साफ करेंगे।
पढ़ें : पंजाब विधानसभा चुनाव : आप ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की इसकी बहुत संभावना है कि हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र देने वाले सिद्धू इस दिन आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दें। सिद्धू अगर भाजपा छोड़ कर आप में आते हैं तो इससे अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं, आम आदमी पार्टी को नई ताकत मिलेगी। वैसे, सिद्धू को लेकर पंजाब में आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं बताया जाता है। सिद्धू की चाहत है कि उन्हें अाप सीएम कैंडिडेट बनाए, लेकिन पंजाब के नेता, खासकर सुच्चा सिंह छोटेपुर और सांसद भगवंत मान इसका विरोध कर रहे हैं। भगवंत मान को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का प्रधान बनाकर संतुष्ट किया गया है। एेसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू चुनाव में आप से स्टार प्रचारक के तौर पर जुड़ेंगे। लेकिन, राजनीति संभावनाओं और कयासाें का खेल है अौर इस मामले में स्थिति व समीकरण बदल भी सकते हैं।
पिछले दिनोंं आप द्वारा सर्वेक्षण भी कराया गया था। इसमें यह बात सामने आई थी कि आम आदमी पार्टी में युवाओं की संख्या अधिक है। ऐसे में यदि नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी में शामिल होते हें तो पार्टी के युवाओं में नए जोश का संचार होगा।
जगमीत बराड़ कर सकते हैं नई पार्टी की घोषणा दूसरी ओर, अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ नेता जगमीत सिंह बराड़ भी 15 अगस्त को अपनी नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। बराड़ को कैप्टन अमरिंदर सिंह से पंगा लेने के कारण कुछ दिन पहले कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था।
कुछ दिन पहले बराड़ ने कहा था कि वह 15 अगस्त को कोई बड़ा राजनीतिक एेलान कर सकते हैं। काफी समय पहले तक बराड़ के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थीं। लेकिन इससे आप में पैदा होने वाले संभावित विद्रोह को देखते हुए यह बातचीत सिरे नहीं चढ़ी।
पढ़ें : मोहाली की बेटी को मिला गूगल में 40 लाख सालाना का पैकेज