Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार के बाद पंजाब को लेकर एक्शन में केजरीवाल, सभी विधायकों को बुलाया दिल्ली; कैबिनेट बैठक में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    Punjab News आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों को 11 फरवरी को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पंजाब में आप सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं। पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं और विधायकों के कामकाज को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    दिल्ली की सत्ता जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अब पूरा ध्यान पंजाब पर लगाया। फाइल फोटो

    कैलाश नाथ, चंडीगढ़। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना ध्यान पंजाब पर केंद्रित कर दिया है। उन्होंने पंजाब के विधायकों की 11 फरवरी को दिल्ली में बैठक बुलाई है। वहीं, सोमवार 10 फरवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया गया है। यह बैठक अब 13 फरवरी को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की विधायकों से चर्चा के बाद कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। यह दूसरा मौका है जब कैबिनेट बैठक को स्थगित किया गया है। पहले छह फरवरी को बैठक थी। बाद में इसे बदलकर 10 फरवरी कर दिया गया था।

    पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से बुलाई गई बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब के विधायकों के कामकाज को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पार्टी को भी लगातार झटके लगते रहे हैं। सत्ता में होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मात्र तीन ही सांसद बने।

    नगर निगम चुनाव में आप को लगा था झटका

    वहीं, पांच नगर निगम चुनाव में पटियाला को छोड़कर पार्टी को कहीं पर भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। हालांकि सरकार ने जोड़-तोड़ करके अपने मेयर तो बना लिए लेकिन निगम चुनाव में पार्टी को खासा झटका लगा था। आने वाले समय में पार्टी को नगर परिषद और लुधियाना वेस्ट में होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लड़ना है।

    पंजाब में आप के 93 विधायक

    बता दें कि लुधियाना वेस्ट के आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की अपनी ही पिस्तौल की गोली लगने से मौत हो गई थी जिसके कारण यह सीट खाली हो गई है। विधायकों की बैठक बुलाए जाने से यह बात स्पष्ट हो गई है कि अब पार्टी की नजर पंजाब पर होगी।

    बता दें कि पंजाब में आप के 93 विधायक हैं। यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल ने विधायकों व मंत्रियों को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया हो। इससे पहले भी वह ऐसा करते रहे हैं।

    दिल्ली में आप को करारी हार का सामना करना पड़ा। आप को इस बार सिर्फ 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा। वहीं, बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। 

    यह भी पढ़ें- यूट्यूब पर सीखा देसी कट्टा बनाना, 10वीं पास स्टूडेंट ने घर पर ही खोल दी फैक्ट्री; भारी मात्रा में हथियार सहित गिरफ्तार

    comedy show banner