छोटे उद्योगों को काम करने की अनुमति दे केंद्र, कैप्टन ने लिखा अमित शाह को पत्र
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पंजाब में छोटे सूक्ष्म घरेलू और लघु उद्योगों को काम करने की छूट देने की अनुमति मांगी है।
जेएनएन, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने छोटे, सूक्ष्म, घरेलू और लघु उद्योगों की हालत पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि वह इन उद्योगों से जुड़े परिवार के सदस्यों और पड़ोस में रहने वाले मजदूरों को काम करने की आज्ञा दें। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि कंटेनमेंट जोनों से बाहर शहरी क्षेत्र मेंं पड़ने वाले ऐसे उद्योगों को काम करने की अनुमति दी जाए बशर्ते वे कोविड-19 के रोकथाम के उपायों और इससे संबंधित जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयास लघु, छोटे, मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के क्षेत्र को कायम रखने के साथ-साथ श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आए लोगों के कारण पंजाब के बहुत से औद्योगिक शहर हाल ही मेें रेड जोन में आए हैं। कई पाबंदियों के कारण उद्योगों का पुन: चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि राच्य में अधिकांश लघु, सूक्ष्म और छोटे उद्योग दो से पांच व्यक्तियों के साथ काम कर रहे थे। जो वहां आसपास ही रहते हैं और ज्यादातर मामलों में बिना किसी बाहरी श्रमिकों के केवल पारिवारिक सदस्य ही इन उद्योगों को चला रहे हैं।
छोटी इकाइयों का चलना जरूरी
कैप्टन ने कहा कि अक्सर ये छोटी इकाइयां, बड़ी इकाइयों की विक्रेता होती हैं और इनको कुछ जरूरी साजो सामान की आपूर्ति करती हैं। यदि इस सामान की आपूर्ति नहीं होती तो बड़ी इकाइयों को इजाजत दिए जाने पर भी वे चल नहीं सकतीं।
यह भी पढ़ें: IAS अफसर रानी नागर का इस्तीफा, Facebook पर लिखा- बहन के साथ जा रही हूं गाजियाबाद
यह भी पढ़ें: पट्टे की जमीन वाले किसान नहीं कर सकेंगे धान की खेती, सात जिलों में रोपाई पर रोक
यह भी पढ़ें: Weather Update : आफत की बारिश, मंडियों में भीगा गेहूं, 7 मई तक मौसम बना रहेगा परिवर्तनशील
यह भी पढ़ें: उद्यमियों से मनोहर संवाद, जानें किस उद्यमी ने क्या पूछा CM से सवाल, क्या मिला जवाब