नशे में धुत छात्रा ने पांच वाहनों को ठोंका, फिर बनाई गैंगरेप से बचने की झूठी कहानी
यूआइईटी की नशे में धुत छात्रा ने सोमवार देर रात पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने कार्रवाई से बचने के लिए गैंगरेप के प्रयास की झूठी कहानी रची।
जेएनएन, चंडीगढ़। नशे में धुत एक छात्रा ने तेज गति से कार चलाते हुए एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी और कार सहित भाग कर घर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए छात्रा और उसके परिजनों ने उससे कुछ छात्रों द्वारा गैंगरेप की कोश्ािश की नकली कहानी गढ़ी।
परिजनों ने कहा कि उसके संस्थान के कुछ छात्रों ने शराब पिलाई और दुष्कर्म करने की कोशिश की। वहां से वह किसी तरह भागी और इसी बदहवासी में उससे हादसा हो गया। लेकिन, पुलिस की जांच के बाद मंगलवार शाम तक सारा मामला उलट गया और छात्रा ने स्वीकार किया कि उसे कोई रेप नहीं हुआ और उसने ऐसा बयान नशे में दे दिया था।परिजनोंं ने कहा- गैंगरेप से बचने के लिए भाग रही थी, इसी बदहवासी में हुए हादसे इसके बाद छात्रा और परिजनों ने उसे मामले में फंसता हुआ देख तो झूठी कहानी गढ़ी। परिजनों ने कहा कि यूआइईटी के कुछ छात्रों ने पहले तो उनकी बेटी को शराब पिलाई और फिर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसके बाद वह बदहवासी में वहां से भागी तो उससे एक्सीडेंट हो गया। उसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर तीन युवकों को राउंडअप किया है। छात्रा का मेडिकल भी करवाया गया और उसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई।पढ़ें : ... और जालंधर के एक स्कूल की वेबसाइट पर चलने लगे पोर्न वीडियोपुलिस की जांच में सब कुछ हुआ साफ तो छात्रा ने भी स्वीकार की असलियत
इसके बाद पुलिस ने अपन जांच तेज की अौर छात्रा से सख्ती से पूछताछ की ताे सारी असलियत सामने आ गई। पीजीआइ चौकी इंचार्ज मंगलवार को छात्रा के बयान दर्ज करने सेक्टर-46 स्थित उसके घर पर गई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उससे किसी ने कोई दुराचार नहीं किया है। नशे की हालत में गलती से दुराचार होने की बात कही थी। इसलिए वह कोई शिकायत और बयान नहीं देना चाहती।
पढ़ें : पति ने महिला को प्रेमी से मिलने से रोका तो उसने किया यह काम
दो सहेलियों के साथ पी थी बीयर
पुलिस जांच में पता चला है कि यूआइईटी की छात्रा ने अपनी दो सहेलियों के साथ सेक्टर-9 में बीयर पी थी। बीयर पीने के बाद छात्रा को काफी नशा हो गया। नशे की हालत में उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। इसी हालत में वह वहां से अपनी आल्टो कार में घर के लिए निकल पड़ी। उसके बाद उसने रास्ते में एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी।
सेक्टर-34 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा का मेडिकल करवाने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। पीजीआइ चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचकर छात्रा के बयान दर्ज करने चाहे लेकिन वह उस समय बयान देने की हालात नहीं थी। पीजीआइ चौकी इंचार्ज बाद में मंगलवार को उसके बयान दर्ज किए।