आप ने शिअद व कांग्रेस में लगाई सेंध, तीन बार अकाली विधायक रहे बाठ आप में शामिल
पंजाब में आप ने कांग्रेस व शिअद में जबरदस्त सेंध लगाई है। शिअद के पूर्व विधायक बलबीर सिंह बाठ, मनप्रीत कौर डोली सहित कई अन्य ने आप का दामन थामा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी को पंजाब के सियासी मैदान में बड़ी कामयाबी मिली है। अकाली दल से तीन बार विधायक रहे कैप्टन बलबीर सिंह बाठ, मरहूम अकाली नेता कैप्टन कंवलजीत सिंह की बेटी मनप्रीत कौर डोली, कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व सचिव हरचंद सिंह बरसठ और पंजाबी गायक सुखविंदर सिंह सुक्खी अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
यहां सेक्टर-36 के पीपल्स कन्वेंशन हॉल में आम आदमी पार्टी पंजाब इकाई के कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर, पंजाब प्रभारी संजय सिंह, सांसद प्रो. साधु सिंह, वरिष्ठ नेता हिम्मत सिंह शेरगिल की मौजूदगी में सभी नेताओं ने आप का दामन थामा। इन्होंने कहा कि पंजाब में मौजूदा पार्टियां पंजाब के बेहतर भविष्य के लिए काम नहीं कर रही हैं।
सुबूत हैं तो कोर्ट जाएं सुखबीर: संजय सिंहआप के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल आप के बारे में गलत बयानबाजी कर घटिया सियासत कर रहे हैं। यदि उनके पास आप के खालिस्तान व आइएसआइ से संबंध और फंड हासिल करने के सुबूत हैं, तो वह कोर्ट जाएं। यदि सुबूत नहीं हैं, तो उन्हें ऐसी बयानबाजी बंद करनी चाहिए। नहीं तो पंजाब के लोग उन का मजाक उड़ाएंगे। उनको सियासतदान के बजाय कॉमेडियन समझने लगेंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके परिवार के खिलाफ कालेधन के आरोप पर उन्होंने कहा कि कैप्टन को दूध का धुला नहीं माना जा सकता। उम्मीदवारों की दूसरी सूची के बारे में उन्होंने कहा कि दस दिनों के अंदर दूसरी सूची का एलान किया जाएगा। नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
केजरीवाल से नहीं मिले छोटेपुर
आम आदमी पार्टी पंजाब के कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर से जब पूछा गया कि क्या पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर उनकी नाराजगी दूर हो ई है, तो उन्होंने कहा कि उनकी अभी इस मामले में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात नहीं हुई है। यह मामला मैं पार्टी के अंदर ही उठाऊंगा। यह पारिवारिक मसला है।