International Yoga Day: झलकियां... एसपीजी सुरक्षा को पीछे छोड़ अकेले घूमे मोदी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कैपिटल कॉप्लेक्स पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग कार्यक्रम के दौरान एसपीजी सुरक्षा को छोड़ लोगों के बीच पहुंच गए।
जेएनएन, चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कैपिटल कॉप्लेक्स पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग कार्यक्रम के दौरान एसपीजी सुरक्षा को छोड़ लोगों के बीच पहुंच गए। लोगों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया और पीएम को अपने बीच देखकर वे खुश नजर आए।
सेल्फी का रहा क्रेज
मोदी जैसे ही लोगों के बीच पहुंचे लोग उनके साथ सेल्फी लेने की मशक्कत करते रहे। पीएम ने भी लोगों को निराश नहीं किया और उनकी इच्छानुरूप उनके साथ सेल्फी ली।
ये भी पढ़ें : International Yoga Day: पीएम मोदी ने योग दिवस पर दो अवॉर्ड का किया एलान
तीन बजे ही पहुंच गए थे लोग
मोदी हालांकि कार्यक्रम स्थल पर लगभग पौने सात बजे पहुंचे, लेकिन लोगों का जमावड़ा वहां तीन बजे से ही लगना शुरू हो गया था। पांच बजे तक पूरा कैपिटल कॉप्लेक्स भर चुका था।
सोलंकी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी जब कैपिटल कॉप्लेक्स पहुंचे तो उनका स्वागत चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब-हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने किया। सोलंकी ने उन्हेें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
फोटो गैलरी : देखें तस्वीरें : योग से निरोग रहने का संदेश देने पहुंचे पीएम मोदी
नीले, ऑरेंज रंग की टी शटर््स में नजर आए लोग
अधिकांश योग करने वाले नीले, ऑरेंज रंग की टी शटर््स में नजर आए। योग क्रिया के दौरान लोगों का अनुशासन देखते ही बन रहा था। पीएम के योग कार्यक्रम के दौरान वीआइपीज के लिए अलग गैलरी बनाई गई थी।
पीएम के जाते ही बरसे बादल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही कार्यक्रम के बाद गए इसके बाद हल्की बूंदाबांदी होनी शुरू हो गई। बता दें, कल भी बारिश हुई थी, जिसके बाद पूरा पांडाल पानी से भर गया। इसे साफ करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें