पंजाब कांग्रेस प्रभारी कमलनाथ का इस्तीफा
दो दिन पहले ही पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही अब पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी की तलाश भी शुरू हो गई है।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2016 11:47 AM (IST)
जेएनएन,चंडीगढ़़। दो दिन पहले ही पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है।कमलनाथको 12 जून को ही हरियाणा और पंजाब कांग्रेस कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें : शकील अहमद की छुट्टी, कमलनाथ होंगे पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी बताया जाता है कि कमलनाथ 1984 के दंगों में भूमिका के आऱोपों को लेकर दुःखी थे। इसीलिए उन्होंने सोनिया गांधी को आज पत्र लिख कर पंजाब कांग्रेस प्रभारी के पद से हटाए जाने की मांग की। कमलनाथ नहीं चाहते थे कि पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान उनकी भूमिका को मुद्दा बनाया जाए। इसके बाद सोनिया गांधी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। नए प्रभारी की तलाश शुरू
इसके साथ ही अब पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी की तलाश भी शुरू हो गई है। राजनीतिक गलियारों में नए प्रभारी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस को एक अदद और अनुभवी चेहरे की तलाश है।यह भी पढ़ें : गिल से बोले कैप्टन, कमलनाथ का तब विरोध क्यों नहीं किया जब वो मंत्री थे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।