Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ सीट पर मनीष तिवारी को मिला अखिलेश यादव का साथ, SP ने कार्यकर्त्ताओं को दिए ये निर्देश

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024 Hindi News) को लेकर कांग्रेस ने चंडीगढ़ सीट से मनीष तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसी को लेकर अब समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव के नाम एक पत्र जारी हुआ है। जिसमें कहा गया कि हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता चंडीगढ़ में गठबंधन के प्रत्याशी मनीष तिवारी के लिए और गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Mon, 06 May 2024 01:19 PM (IST)Updated: Mon, 06 May 2024 01:34 PM (IST)
Punjab News: चंडीगढ़ सीट पर मनीष तिवारी को मिला अखिलेश यादव का साथ। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। (Chandigarh Lok Sabha Seat 2024) कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ सीट से मनीष तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं अब इंडी गंठबंधन के सहयोगी दल और उत्तर प्रदेश (UP News) की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ((Samajwadi Party) ने समर्थन का एलान किया है।

loksabha election banner

बीजेपी के संजय टंडन से मनीष तिवारी का मुकाबला

इस संबंध में पंजाब एसपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव के नाम राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सिंह भुल्लर ने एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं के लिए औपचारिक तौर पर कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश के बाद सभी मनीष तिवारी और इंडी गठबंधन (INDI Alliance) उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करें। मनीष फिलहाल आनंदपुर साहिब से सांसद हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के संजय टंडन से है।

पत्र के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और चंडीगढ़ पंजाब के प्रदेश प्रभारी कुलदीप भुल्लर ने लिखा-

आपको इस पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है कि बरेली रैली के दौरान हुई वार्ता में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अखिलेश यादव जी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

उन्होंने इस बारे में अवगत कराया है कि हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता चंडीगढ़ में गठबंधन के प्रत्याशी, श्री मनीष तिवारी जी के पक्ष में मजबूती से काम करें और गठबंधन को जिताएं।

यह भी पढ़ें: Punjab News: मालवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, चुस्पिंदरबीर चहल अपने समर्थकों के साथ AAP में हुए शामिल

इस निर्देश का पालन करते हुए, राज्य इकाई से लेकर बूथ इकाई तक के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें कि गठबंधन के प्रत्याशी के साथ मिलकर काम करें। हम सभी का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए गठबंधन को विजयी बनाना। धन्यवाद।

यह भी पढ़ें: Poonch Terror Attack: 'सैनिकों पर गर्व लेकिन हमले रोकने में सरकार नाकाम क्यों...', चन्नी ने अब केंद्र पर साधा निशाना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.