शुक्र है विदेशी युवती के माेबाइल फोन में था जीपीएस, वरना...
चंडीगढ़ में एक विदेशी युवती की इज्जत तार-तार होने से बच गई। दरअसल, मोबाइल जीपीएस ने ऑटो ड्राइवर की बदनीयत का खुलासा कर दिया। जानें कैसे ?
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2016 11:20 AM (IST)
जेएनएन, चंडीगढ़। मोबाइल फोन के जीपीएस ने मिस्र की एक युवती की इज्जत को तार-तार होने बचा लिया। मिस्र से आई इस 'मेहमान' युवती नेे रात करीब 11 बजे एलांते मॉल से सेक्टर-43 के लिए ऑटो लिया। इसी बीच ऑटो वाले की नीयत खराब हो गई और उसने ऑटो को जंगलों की तरफ मोड़ लिया। लेकिन युवती को मोबाइल जीपीएस से गलत रास्ते का पता चल गया अौर वह दुष्कर्म का शिकार होने से बच गई।
ऑटो वाले के गलत रास्ते पर ले जाने का पता युवती ने मोबाइल में जीपीएस की मदद से लगने के बाद ऑटो चालक को टोका। इस पर ऑटो चालक ने युवती से छेड़छाड़ और मारपीट की। युवती ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके से गुजर रहे तीन युवक मदद के लिए आ गए। यह देख ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।पढ़ें : स्कूली छात्रा को लिफ्ट देकर दोस्त के साथ करने लगा गंदा काम, तभी हुआ यह... जंगल में छिपा बैठा था आरोपी
आरोपी ऑटो को मौके पर ही छोड़कर सेक्टर-50 के जंगल में जाकर छिप गया था। जहां से पुलिस ने उसे सर्च ऑपरेशन के दौरान ढूंढ निकाला। आरोपी की पहचान शास्त्री नगर निवासी नानू के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने उसे मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।एक महीने पहले आई शिक्षिका एनजीओ के संपर्क में
शिक्षिका ने बताया कि वह करीब एक महीना पहले ही मिस्र से चंडीगढ़ आई है। वह सेक्टर-43 में रहती है। युवती ने बताया कि वह मोहाली की एक एनजीओ के संपर्क में है, जो बच्चों को आइलेट्स व अन्य कोर्सेज की ट्रेनिंग देती है।पढ़ें : फोन कर पत्नी बोली-परांठे खाने आ जाओ, पति पहुंचा तो उड़ गए होश जीपीएस ने बता दी ड्राइवर की बदनीयत ! युवती ने बताया कि उसने एलांते मॉल से सेक्टर-43 के लिए ऑटो लिया। लेकिन चालक उसे गलत रास्ते पर ले गया। युवती ने बताया कि उसने मोबाइल में जीपीएस देखा तो वह तुरंत ड्राइवर की बदनीयत समझ गई।पंजाब की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।