मोहाली के पास पाकिस्तानी हथियार व सिम बरामद, तीन काबू
पंजाब के मोहली के पास खरड़ में पाकिस्तानी हथियार और सिम बरामद होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस संबंध में तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 05 Jan 2016 10:13 AM (IST)
मोहाली। पंजाब के मोहाली के खरड़ में पाकिस्तानी हथियार और मोबाइल सिम मिलने से पुलिस के होश उड़ गए। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर एक एके 47 राइफल, एक स्टेनगन, पांच पिस्टल और छह पाकिस्तानी सिम बरामद किए।
मामले की जांच की जा रही है कि यह सिम आैर ये हथियार इन लोगों के पास कहां से पहुंचे और ये किस तरह की गतिविधियों में लिप्त थे। मामले की जांच एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) हरदीप ढिल्लों, आइजी नाैनिहाल सिंह और मोहाली के एसएसपी गुरप्रीत भूल्लर की टीम जांच कर रही है। भूल्लर ने बताया कि मामले की जांच दो एंगल से की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि इन लोगों का पाकिस्तान व वहां आतंकी संगठनों से काेई लिंक है या मामला गैंगस्टर माफिया से जुड़ होने का है। ये गैंगस्टर व उनसे पाकिस्तानी हथियार व सिम खरड़ के सनी एन्क्लेव से पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि ये तीनों देेश के तीन राज्यों में मोस्टवांडेट थे। आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार और पाकिस्तानी सिम बरामद किए गए हैं। इससे पुलिस को शक है कि तीनों आरोपियों के तार कहीं आंतकियों के साथ जुड़े हो सकते हैं। आरोपियों की ओर से पाकिस्तान कॉल की जाती थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ड्रग तस्करी से लेकर अपहरण तक की वारदातों को अंजाम देते थे। एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपियों का पठानकोट हमले को लेकर कोई हाथ है या नहीं इसे लेकर भी जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान तरनतारन निवासी गुरजंट सिंह उर्फ गोलू, संदीप और जतिंदर सिंह उर्फ जिप्पी के तौर पर हुई है। आरोपी खरड़ सन्नी इंनकलेव में किराये के मकान पर रह रहे थे। उन्होेंने कहा कि आरोपियों के अन्य साथियों फिरोजपुर निवासी जैपाल सिंह, फरीदकोट निवासी तीर्थ सिंह उर्फ जगतार सिंह, मुक्तसर निवासी हरजिंदर उर्फ विक्की की तलाश भी पुलिस कर रही है। आरोपियों को पकड़ कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
उनके पास से छह से ज्यादा मोबाइल व पाकिस्तानी सिम मिले हैं। हथियार पाकिस्तान, ब्राजील और चीन निर्मित हैं।एक आराेपी फर्जी वीजा पर जा चुका है थाइलैंड आरोपी गुरजंट सिंह जांलधर के एक फर्जी आईडी पर गगनदीप नाम से पासपोर्ट बना कर थाइलैंड जा चुका है। आरोपी ने थाइलैंड में पाकिस्तानी स्मगलर इम्तियाज से मुलाकात की। आरोपी ने लुधियाना में दलजीत सिंह नाम पर बना राशन कार्ड से लेकर अन्य सरकारी दस्तावेज भी बना रखे हैं।गुरजंट जेल से भागा मुजरिम आरोपी गुरजंट सिंह व उसका एक साथी रशपाल अमृतसर पुलिस की ओर से हेरोइन तस्करी में पकड़े गए आरोपी हैं। दोनों को 20-20 साल की कैद हुई थी, लेकिन 2013 में वे अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए और वहां से भाग निकले।ऐसा पकड़ा आरोपियों को आरोपियों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वे खरड़ में रह रहे हैं। इसके बाद दबिश देकर पुलिस ने उनको दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि मोहाली पुलिस ने दो बार आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की। एक बार पुलिस पर फायरिंग कर वे भागने में सफल रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पांच सालों में अलग अलग थानों में मामले दर्ज किए गए।
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई मोहाली पुलिस ने पठानकोट में हुए आंतकी हमले के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी है। एयरपोर्ट के बाहर की सुरक्षा में पुलिस की ओर से एक कमांडो टुकड़ी तैनात की गई है।एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई मोहाली पुलिस ने पठानकोट में हुए आंतकी हमले के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी है। एयरपोर्ट के बाहर की सुरक्षा में पुलिस की ओर से एक कमांडो टुकड़ी तैनात की गई है।एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।