International Yoga Day: देश को एकसूत्र में जाेड़ रहा है योग : पीएम
International Yoga Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में योग कार्यक्रम में कहा कि योग देश को एकसूत्र में जोड़ रहा है। उन्होंने योग के विकास के लिए दाे पुरस्कार की घोषणा की
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां कैपिटल कांपलेक्स में अायोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले वर्ष से योग दिवस पर दो पुरस्कार दिए जाने की घाेषणा की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर योग के विकास व विस्तार के लिए एक-एक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग जीरो बजट से स्वास्थ देता है। उन्होंने मानव के लिए डायबिटीज को बड़ा खतरा बताया और कहा कि योग इससे रक्षा कर सकता है। योग के माध्यम से डायबिटीज को दूर करने पर ध्यान दिया जाए। योग पूरे देश को एकसूत्र में जोड़ रहा है। भारत सरकार योग के प्रसार-प्रचार के लिए जुटी है। योग काे देश और विश्वभर में योग को पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने अगले वर्ष से योग के विकास के लिए दो अवार्ड देने का किया एेलानकार्यक्रम में 30 हजार लोग मौजूद रहे। पूरा माहौल योगमय नजर आ रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 6.38 बजे यहां पहुंचे। इस मौके पर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया था। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद योग कार्यक्रम श्ुारू हुआ। प्रधानमंत्री का संबोधन 7.14 बजे तक चला। इसके बाद याेग का कार्यक्रम शुरू हुआ। योग कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लोगों के बीच पहुंचे और याेग कर रहे लोगों को प्रोत्साहित किया। वह दिव्यांगों, आम लोगों और बीएसएफ के जवानों से मिले। प्रधानमंत्री को अपने पास देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। योग शिविर में मौजूद लोग। इससे पहले सोमवार रात 9.50 बजे प्रधानमंत्री चंडीगढ़ पहुंचे। पीएम का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का राज्यपाल व यूटी के प्रशासक प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने भव्य स्वागत किया।पढ़ें : 220 एलईडी पर दिखेगा मोदी के योग शिविर का भव्य कार्यक्रम सोमवार को बारिश के कारण योग स्थल पर अधिकतर इलाके में वाटर प्रूफ पंडाल लगाए गए हैं। पूरे वीआइपी क्षेत्र काे वाटर प्रूफ पंडाल से ढका गया है। शिविर में भाग लेने के लिए लोग सुबह चार बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आयाेजन स्थल के आसपास और शहर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। अायोजन स्थल को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले रखा था।पढ़ें : योग के लिए चंडीगढ़ तैयार, पूर्वाभ्यास में उमड़े लोग इससे पहले सोमवार रात पूरी चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच पीएम का काफिला पंजाब राज भवन पहुंचा। इस दौरान आगे-पीछे सिक्योरिटी व बीच में पीएम की विशेष गाड़ी मौजूद रही। यूटी के प्रशासक प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी भी पीएम संग मौजूद रहे। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों का काफिला भी साथ-साथ चला।
पंजाब राज भवन में विशेष इंतजाम पंजाब राज भवन में पीएम के चाय-पानी व खान-पान का पूरा बंदोबस्त किया गया था। साथ ही उनके शयन कक्ष की साज-सज्जा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।अर्द्ध सैनिक बलों और चंडीगढ़ पुलिस ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर अर्द्ध सैनिक बलों व चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार सुबह से ही आयोजन स्थल के साथ-साथ पूरे शहर हर में सुरक्षा बलों व पुलिस के जवान तैनात रहे। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस मार्ग में चप्पे-चप्पे पर अर्द्ध सैनिक बल व पुलिस के जवान के संग एसपीजी के जवान तैनात रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले एक वर्ष के दौरान योग से डायबीटिज को दूर करने का आह्वान किया। उन्होंने योग ट्रेनरों से कहा कि इस तरह के आसनों का लोगों के बीच प्रचार प्रसार करें जिससे डायबीटिज जैसे रोग पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि योग से डायबीटिज पर कंट्रोल संभव है। अगर प्रयोग सफल रहा तो अगले साल दूसरी बीमारी को योग से दूर करेंगे। ये हैं उनके भाषण के प्रमुख बिंदु :
- योग का विश्वभर में करें प्रचार प्रसार
- योग से दूर की जाएगी डायबीटिज, एक वर्ष इसी बीमारी पर ध्यान
- योग मुक्ति का मार्ग, अनुशासन का अनुष्ठान
- योग का शारीरिक, मानसिक, दिल व आत्मा के साथ संबंध है। हमें अपने पूर्वजों की इस विरासत को आगे बढ़ाना है - योग अरबों-खरबों का आर्थिक कारोबार। योग ट्रेनर किए जाएंगे तैयार। मिलेगा रोजगार
- योग देता है जीरो बजट से हेल्थ इंश्योरेंस
- योग पर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय अवार्ड घोषित - योग प्रचार के लिए क्वालिटी काउंसिल का गठन
- गायनकोलॉजिस्ट भी दे रहे योग को महत्व। योग से प्रसव हो रहा आसान
- चंडीगढ़ में पांच साल रहा। यहां जुटे लोगों को देखकर प्रसन्नता हो रही हैअंतरराष्ट्रीय याेग दिवस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें