Move to Jagran APP

आप MLA नरेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब के वकील आज हड़ताल पर

दिल्‍ली के अाम आदमी पाटीं के विधायक नरेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब की अदालतों में मंगलवार को वकीलों ने अपना कामकाज ठप रखा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2016 08:34 PM (IST)
Hero Image

चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक नरेश यादव की मालेरकोटला में क़ुरान शरीफ़ बेअदबी के मामले में गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब के वकील आज अपना काम ठप रखा। यह कदम दिल्ली बार एसोसिएशन के आग्रह पर उठाया गया है। पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के इा संबंध में पंजाब के जिला बार एसोसिएशनों को पत्र जारी किया था।

नरेश यादव को रविवार काे नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। वकीलों का कहना है कि नरेश यादव को इस मामले में गलत ढ़ंग से फंसाया गया है। पंजाब की सभी अदालतों में वक़ील अाज काम नहीं कर रहे हैं। वकीलों का कहना है कि नरेश यादव काे जिस तरह गिरफ्तार किया गया है वह अनुचित है। उनके खिलाफ गलत केस बनाया गया है।

पढ़ें : सिद्धू 'आप' में होंगे शामिल लेकिन समय अभी तय नहीं : संजय सिंह

पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के के अध्यक्ष रजत गौतम ने इस संबंध में पंजाब के बार एसोसिएशनों को भेजे संदेश में कहा कि 'दिल्ली के विभिन्न बार एसोसिएशनों द्वारा नरेश यादव के खिलाफ गलत केस दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने के खिलाफ बंद का वकीलों से काम बंद रखने का आग्रह किया गया है। इससे देखते हुए पंजाब के अधिवक्ताओं से आग्रह है कि आज वे अपना काम बंद रखें।'

पढ़ें : 'आप' विधायक नरेश यादव रिमांड पर, डीआइजी बाेले- पुलिस के पास पुख्ता सुबूत

एडवोकेट रजत गौतम का मैसेज-

'' In view of the call given by various Bar Associations of Delhi regarding false implication and Arrest of Advocate Naresh Yadav MLA all the Advocates of Punjab are requested to abstain from work today Regards Rajat Gautam, Chairman BCPH''

बता दें कि दिल्ली की जिला अदालतों के वकील मंगलवार को हड़ताल पर रहे और उनके समर्थन में पंजाब के अधिवक्ताओं ने भी काम ठप रखने का फैसला किया। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव भी पेशे से वकील हैं और द्वारका बार एसोसिएशन के सदस्य हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।