Move to Jagran APP

सिद्धू बिना मकसद कहीं नहीं जाते, गुरु जहां रहेगा छा जाएगा : राजू श्रीवास्‍तव

प्रसिद्ध कामेडियन राजू श्रीवास्तव ने यहां बुधवार को अपेन अंदाज में जमकर पटाखे छोड़े। उन्‍होंने भाजपा छोड़ने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पर कहा कि वह जहां रहेंगे छा जाएंगे।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Wed, 20 Jul 2016 10:21 PM (IST)
Hero Image

चंडीगढ़, [अंकुर]। भाजपा नेता और प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां ' मजाक- मजाक' में खूब पटाखे चलाए। चाहे नवजोत सिंह सिद्धू का मामला हो या कामेडियनों के राजनीति का दामन थामने का, उन्होंने खुलकर टिप्पणियां कीं। सिद्धू के भाजपा छोड़ने और आम आदमी पार्टी में शामिल हाेने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि यह सरदार बिना मकसद कहीं नहीं जाता। उम्मीद है कि गुरु जहां भी जाएगा, धूम मचाएगा।

राजू ने कहा कि उन्हें लगता है नवजोत सिंह सिद्धूू और उनकी पत्नी आम आदमी पार्टी में ही शामिल होंगे। राजूू श्रीवास्तव अपने आने वाले शो 'मजाक-मजाक में' की प्रमोशन के लिए यहां आए थे। राजू ने इस दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में राजनीति पर गंभीर बातें की।

फोटो गैलरी : मजाक-मजाक में राजू श्रीवास्तव ने छोड़े कई तीर, देखें तस्वीरें

उन्होंने कहा कि आजकल सिद्धू मीडिया में छाए हुए हैं। वह जहां होते हैं वहां छा जाते हैं। चाहे क्रिकेट का मैदान हो या कमेंट्री का और कामेडी शो, उनका अपना अंदाज होता है। वह राजनीति भी इसी अंदाज से करते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंंने कहा कि आज ज्यादातर कॉमेडियन नेता बन गए हैं। इसीलिए मुझे लगता है कि सभी कॉमेडियन्स को मिलकर एक नई पार्टी बना लेनी चाहिए।

पढ़ें : राज्यसभा में बीजेपी को झटका, नवजोत सिद्धू का इस्तीफा

चंडीेगढ़ में राजू श्रीवास्तव व पंजाबी महिला कामडियन अंशु (प्रीतो) के साथ।

'गुरु हो जा शुरू'

राजू ने मजाक-मजाक में सिद्धू को लेकर गंभीर इशारे किए। उन्होंने कहा कि सिद्धूू जहां भी जाएंगे अच्छा काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने सिद्धू के लिए उन्हींं की भाषा में कहा कि 'गुरु हो जा शुरू'।

राजू ने अपने निजी जीवन के बारे में भी खुलकर बातें की। उन्होंने कहा कि उन्हें पहला ब्रेक एक टैक्सी ड्राइवर की वजह से मिला। आशा भोंसले के टैक्सी ड्राइवर ने उनकी कॉमेडी सुनी और इंडस्ट्री में उनके लिए सफलता का दरवाजा खोला।

पढ़ें : पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट होंगे नवजोत सिद्धू !

'पापा की देन हैै कॉमेडी'

राजूू ने बताया कि उनकी कॉमेडी उनके पापा की देन है। दरअसल, राजू के पिता नौकरी के अलावा कविताओंं का भी शौक रखते थे। उन्हीं की लिखी कविताओं से राजू कॉमेडी करते हैं। गज्जूू भैया ने बताया कि उनकी फिल्मों से ज्यादा रूचि लाइव कॉमेडी में है।

चंडीेगढ़ में राजू श्रीवास्तव व पंजाबी महिला कामडियन अंशु (प्रीतो) के साथ।

चंदन प्रभाकर दोनों के साथ

इस दौरान, राजू श्रीवास्तव ने चंदन प्रभाकर को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा और उनके दोनों के साथ काम कर रहे हैं। दरअसल, चंदन प्रभाकर को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि उन्होंने कपिल का साथ छोड़ दिया है।

पढ़ें : भाजपा न तो सिद्धू को 'शहीद' बनने देगी और न ही मनाएगी

नॉनवेज काॅमेडी ज्यादा दिन नहीं चलती

राजूू श्रीवास्तव ने इस दौरान कॉमेडी के गिरते स्तर को लेकर भी खुलकर विचार रखे। उन्होंने कहा कि नॉन-वेज काॅमेडी की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती और यह ज्यादा दिन नहीं चलती। राजू ने कहा कि ऐसे जोक्स करने वालोंं से लोग मिलना भी पसंद नहीं करते। हालांकि राजूू ने कहा कि कॉमेडियन कैसा भी हो उससे कुछ न कुछ जरूर सीखना चाहिए।

'मैं कपिल की दीवानी हूं'

इस दौरान राजू के साथ आई पंजाबी फिल्में की मशहूर कामेडियन व अदाकारा अंशु साहनी ने कपिल शर्मा को लेेकर अपनी दीवानगी जाहिर कर दी। अंशु ने कहा कि वह कपिल की दीवानी हैं। अंशु पंजाब से हैं और वह 'प्रीतो' के नमा से मशहूर हैं। उनका एक टीवी चैनल पर 'प्रीतो' नाम से एक कॉमेडी शो प्रसारित हुआ था और इसी नाम से वह मशहूर हो गईं। अंशु ने कहा कि वह भारती जैसा कॉमेडियन बनना चाहती हैं। एक पंजाबी गायक से उनका विवाद भी काफी चर्चित रहा था।

पंजाब की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़़ने के लिए यहां क्लिक करें

शो पर टिप्पणी करते हुए अंशु ने बताया कॉमेडी हमेशा से सबसे लोकप्रिय जॉनर होता है लेकिन दर्शकों को हर बार कुछ नया पेश करना एक बड़ी चुनौती है। सबसे मजेदार शो के जज क्रिकेेटर हरभजन सिंह और शोएब अख्तर की शो के दौरान की मस्ती होगी।

उन्होंने बताया शो में अलग-अलग टीमें मुंबई, गुजरात, पंजाब, उत्तर क्षेत्र और केंद्रीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। हर टीम में पांच सदस्य होंगे जो देश-विदेश में अपनी उम्दा कॉमेडी से अपनी पहचान बना चुके हैं। चंदन प्रभाकर, राजू श्रीवास्तव, व्रजेष हिरजी, रश्मि देसाई, भरत गणेषपुरे, अतुल परचुरे, हेमंत पांडेय, वीआईपी और बहुत से अन्य कलाकार अलग अलग टीमों का हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया यह शो भारत का पहला ऐसा रियालिटी कॉमेडी शो होगा जिसमें हास्य के सुपरस्टार्स की टीम मिल कर अलग अलग क्षेत्रों की विशिष्टताओं को प्रस्तुत करेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।