मोदी के योग कार्यक्रम के लिए रॉ और एसपीजी की टीम चंडीगढ़ पहुंची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 जून के योग कार्यक्रम के लिए चंंडीगढ़ में तैयारियां जोरों पर है। सुरक्षा प्रबंध पुरूता करने के लिए एसपीजी और रॉ की टीम शनिवार को चंडीगढ़ पहुंच गई।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Sat, 18 Jun 2016 05:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता,चंडीगढ़। विश्व योग दिवस, 21 जून पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी शहर में होंगे। इससे पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। दोनों टीम कैपिटल कॉम्पलेक्स में गई और सुरक्षा इंतजामों की पड़ताल की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी वहांं मौजूद रहे। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया से मीडिया को दूर रखा गया।
जहां मोदी का हेलीकॉप्टर उतरना था, वहां जुटेगी बसें ! वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को टेक्निकल एयरपोर्ट से बिना ट्रैफिक की खिचखिच के राजेंद्रा पार्क तक हेलीकॉप्टर से लेकर आने की योजना थी, लेकिन उनके एक दिन पहले आने के प्रोग्राम के चलते अब राजेंद्र पार्क के हेलीपैड वाले क्षेत्र को बसों की पार्किंग के लिए चुन लिया गया है।
योग शिविर के लिए तैयारियों में जुटे कर्मचारी। यहां 580 बसें लगेंगी, जोकि तीस हजार योगार्थियों को आयोजन स्थल तक पहुंचाने के लिए लगाई गई हैं। हर बस में 50 योगार्थियों को लाया जाएगा। इसमें पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ अपनी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसें दौड़ाएगा। ग्रुप वाइज योगार्थियों को तय 50 -50 के क्रम में लाने की जिम्मेदारी कोऑर्डिनेटर की होगी।
पढ़ें : ब्रिटेन ने कहा, नहीं देंगे शहीद ऊधम सिंह की रिवॉल्वर और डायरी
पश्चिमी कमान के 5000 वालंटियर करेंगे योग सेना की पश्चिमी कमान के 5 हजार वालंटियर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योगाभ्यास करेंगे। प्रोटोकॉल के चलते योग सत्र में शामिल योग संगठनों और मुख्य ट्रेनर्स को एंट्री और स्थान ग्रहण करने की सभी प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया। 50 टीमों से बमुश्किल 2 हजार लोगों को ही कैपिटल कॉम्क्स जाने का मौका मिलेगा।30 हजार से ज्यादा को जगह नहीं कैपिटल कॉम्पलेक्स में 30 हजार लोगों के ही योग कर सकने की जगह है। जिसमें 10 हजार लोग पंजाब और करीब इतने ही हरियाणा से आएंगे। पांच हजार वालंटियर्स पंजाब यूनिवर्सिटी और दूसरे शिक्षण संस्थानों के होंगे। सभी को बैठाने के लिए कॉम्पलेक्स को ब्लॉक्स में बांटा गया है।पढ़ें : लखनऊ से जुड़े मोहाली भर्ती के तार, 'गुरुजी' की तलाश मोदी की योग कक्षा : किस ब्लाक में बैठेंगे कितनेई ----- 3350एफ ---- 4300जी ----- 3800एच ----- 1150कुल ---- 30100योग दिवस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।