पीएम मोदी के साथ योग के लिए रजिस्ट्रेशन बंद
चंडीगढ़ में योग दिवस पर होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है। यहां एक लाख लोग योग करेंगे।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2016 08:01 PM (IST)
जेएनएन, चंडीगढ़। विश्व योग दिवस,पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ स्थित कैपिटल कॉप्लेक्स से विश्व को योग के जरिये निरोग रहने के संदेश देंगे। योग दिवस के मद्देनजर चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली में विभिन्न स्थानों पर इन दिनों योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं।
योग का प्रशिक्षण देने श्री श्री रविशंकर व बाबा रामदेव भी यहां पहुंचे। उनके कार्यक्रमों में युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। योग दिवस पर कार्यक्रम सफल रहे इसके लिए प्रशासन अपने लक्ष्य,योगा कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों को जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। बुधवार को प्रशासन ने योगा हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर-18001802072 को भी बंद कर दिया है जबकि यूटी प्रशासन योगा रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी वेबसाइट पर पहले ही रजिस्ट्रेशन बंद कर चुका है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।