शिअद बोली, फर्जी फोन काल से पंजाबियों को डरा-धमका रहे केजरीवाल
शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने केजरीवाल पर निशाना साधा। कहा कि वह फोन काल कर लोगों को डरा धमका रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ । शिरोमणि अकाली दल ने आम आदमी पार्टी के कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि आप नेता द्वारा डरा-धमका कर 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाबियों की हिमायत लेने के लिए उन पर दबाव डालने की भद्दी कोशिश की जा रही है। यहां जारी बयान में सीनियर अकाली नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि केजरीवाल द्वारा फर्जी फोन काल के जरिए पंजाब के लोगों को अकाली-भाजपा सरकार के खिलाफ झूठी और बेबुनियाद बयानबाजी करके न केवल भड़काया जा रहा है बल्कि अप्रत्यक्ष रूप में आप का समर्थन करने की धमकी भी दी जा रही है। यह लोकतांत्रिक नियमों के बिल्कुल उलट है जिसकी कड़ी निंदा की जानी बनती है।
डॉ. चीमा ने टेलीकाम रेगुलेटरी अथॉरिटी अॉफ इंडिया को केजरीवाल की इस अपवित्र हरकत पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील भी की। केजरीवाल को पंजाबी लोगों के खिलाफ धमकी भरी भाषा इस्तेमाल न करने की हिदायत देते हुए अकाली नेता ने कहा कि यह पूर्व आयकर अफसर, जो खुद को संविधान और नैतिक मूल्यों के रक्षक के तौर पर पेश करने में जरा भी समय नहीं लगाता, उसे आगामी चुनाव में अपनी हार का अहसास होना शुरू हो गया है और इस लिए वह हारी हुई मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए ऐसे घटिया तरीके इस्तेमाल कर रहा है।दिल्ली के लोगों के खून-पसीने की कमाई को पंजाब में अपने निजी प्रचार पर उड़ाने के लिए केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए अकाली नेता ने कहा कि यह व्यक्ति अब पंजाब में सत्ता हासिल करने के लिए इस कद्र लालची हो गया है कि वह इसके लिए उन साधनों का अंधाधुंध इस्तेमाल कर रहा है जिनके द्वारा उसे दिल्ली का विकास करना चाहिए था। केजरीवाल दूसरे राज्यों में अपनी पार्टी की स्थापित करने के लिए पंजाब के साधनों को भी इसी तरह बर्बादी कर सकता है।
पढ़ें : सिद्धू बिना मकसद कहीं नहीं जाते, गुरु जहां रहेगा छा जाएगा : राजू श्रीवास्तव