गिल से बोले कैप्टन, कमलनाथ का तब क्यों विरोध नहीं किया जब वो मंत्री थे
पंजाब कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनोहर सिंह गिल द्वारा कमलनाथ का विरोध करने की निंदा की है। कहा, वह तब कुछ क्यों नहीं बोले जब वह मंत्री थे।
जेएनएन, चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनोहर सिंह गिल द्वारा कमलनाथ का विरोध करने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि गिल पूर्व केंद्रीय मंत्री होने के साथ दो बार राज्यसभा सदस्य भी रहे। उस समय उन्हें 1984 दंगों में कमलनाथ की भूमिका नजर नहीं आई। अब जब उन्हें तीसरी बार राज्यसभा से पार्टी ने मौका नहीं दिया, तो वे कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी बनाने के पार्टी के फैसले का विरोध कर रहे हैं।
कैप्टन ने कहा कि यह गिल की कुंठा है। कैप्टन ने गिल से सवाल किया कि उन्होंने पहले यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया। 32 साल बाद गिल को यह सब क्यों याद आ रहा है। मनमोहन सिंह की सरकार में गिल 12 साल राज्यसभा में रहे, तो कमलनाथ उनके कैबिनेट सहयोगी थे, उस समय गिल कमलनाथ को लेकर इस प्रकार के विचार क्यों नहीं प्रकट करते थे। इसका मतलब तो यही है कि अगर पार्टी गिल को तीसरी बार राज्यसभा भेज दे, तो कमलनाथ उनकी नजरों में बेकसूर हो जाएंगे। 1984 में गिल की तैनाती पंजाब में थी, तो उन्हें पंजाब के बाहर क्या हो रहा है इसका कैसे पता।