Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फरीदकोट से बाबा फरीद का अटूट रिश्ता, पांच दिवसीय आगमन पर्व आज से

राजीव शर्मा, फरीदकोट 12वीं सदी के महान सूफी संत बाबा शेख फरीद जी को समर्पित पांच दिवसीय

By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Sep 2017 08:26 PM (IST)
Hero Image
फरीदकोट से बाबा फरीद का अटूट रिश्ता, पांच दिवसीय आगमन पर्व आज से

राजीव शर्मा, फरीदकोट

12वीं सदी के महान सूफी संत बाबा शेख फरीद जी को समर्पित पांच दिवसीय आगमन पर्व 19 सितंबर मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इसका रस्मी आगाज सुबह 6 बजे गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ व अरदास से किया जाएगा। बाबा शेख फरीद जी का फरीदकोट शहर के साथ गहरा व अटूट रिश्ता है। वे वर्ष 1215 में यहां पधारे थे। उस समय इस शहर का नाम यहां के राजा मौकलहर के

नाम पर था। बेरहम राजा ने शहर में आए बाबा फरीद जी को बंदी बना लिया था, लेकिन बाबा जी के चमत्कार से राजा को अपनी गलती का अहसास हुआ। राजा ने बाबा फरीद जी के चरण छूते हुए माफी मांगी। यहां पर 40 दिनों तक तपस्या करने के बाद बाबा जी यहां से पाकपटन (अब पाकिस्तान) रवाना हो गए। इस दिन

से शहर का नाम मौकलहर से बदल कर फरीदकोट रखा गया। बाबा फरीद जी ने अपनी वाणी में मानवता की सेवा का संदेश दिया। उनके 112 श्लोक व 4 शब्द श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी दर्ज है। उनके चरण छोह वाले स्थानों पर गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद व गुरूद्वारा गोदड़ी साहिब बने हुए हैं और यहां हर वीरवार को हजारों लोग नमन करने आते हैं। उनके पावन स्थानों की देखभाल कर रही बाबा फरीद सोसायटी ने धार्मिक, सामाजिक व शिक्षा क्षेत्र के माध्यम से बाबा फरीद के नाम को विश्वभर में विख्यात किया है। सोसायटी की तरफ से चेयरमैन इंद्रजीत ¨सह खालसा व सेवादार महीपइंद्र ¨सह सेखों की

अगुआई में बाबा फरीद जी के नाम पर एक स्कूल व एक लॉ कालेज चलाया जा रहा है। हर वर्ष जिला प्रशासन व बाबा फरीद सोसायटी की तरफ से 19 से 23 सितंबर तक बाबा फरीद आगमन पर्व मनाया जाता है और इस मेले को राज्य सरकार ने विरासती मेले का दर्जा प्रदान किया हुआ है।

पहले दिन होने वाले कार्यक्रम

बाबा फरीद आगमन पर्व के पहले दिन 19 सितंबर मंगलवार को सुबह 9

बजे बाबा फरीद लॉ कॉलेज में बाबा जी की शिक्षाओं व जीवनी पर आधारित

परीक्षा होगी। सुबह 10 बजे सरकारी बर¨जदरा कॉलेज में रक्तदान शिविर होगा और साथ ही पीपल्स फोरम की पुस्तक प्रदर्शनी शुरू होगी। सुबह 11 बजे नेहरू स्टेडियम से दरबारगंज तक काफिला-ए-विरासत निकाला जाएगा और दोपहर साढ़े 12 बजे दरबारगंज में विरासत प्रदर्शनी व सभ्याचारक कार्यक्रम होगा। शाम 3 बजे सरकारी बर¨जदरा कॉलेज में ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरूआत होगी, जबकि शाम 4 बजे नेहरू स्टेडियम के जिम्नेजियम हॉल में बैड¨मटन टूर्नामेंट और बलबीर स्कूल में वालीबॉल टूर्नामेंट का आगाज होगा। शाम 7 बजे दरबारगंज में नेशनल पंजाबी ड्रामा फेस्टिवल आयोजित होगा।