Move to Jagran APP

घर बैठे इलाज करवाना है तो करें e-sanjeevani app डाउनलोड, विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श

बीमार लोग घरों से बाहर न निकलें इसके लिए पंजाब में e-sanjeevani app शुरू किया गया है। इस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श देंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 24 Apr 2020 03:44 PM (IST)
घर बैठे इलाज करवाना है तो करें e-sanjeevani app डाउनलोड, विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श
जेएनएन, फरीदकोट। कोरोना महामारी को रोकने के लिए पंजाब में कर्फ्यू लागू है। इस दौर में बीमार लोग घरों से बाहर न निकलें, इसलिए सेहत विभाग ने उनको घर-द्वार पर ही डॉक्टर मुहैया करवाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए शनिवार से प्रदेश में ई-संजीवनी एप (e-sanjeevani app) शुरू किया जाएगा, जिससे घर में ही बीमार लोगों से डॉक्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मिलेंगे और फिर उन्हें दवा लिखकर देंगे। पहले चरण में ई-संजीवनी एप में सरकारी डॉक्टरों को ही शामिल किया गया है। शनिवार को मुक्तसर, तरनतारन, लुधियाना व जालंधर मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रूबरू होंगे।

ई-संजीवनी एप के बेहतर संचालन के लिए सेहत विभाग शुक्रवार सुबह दस से साढ़े बारह बजे तक डॉक्टरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वर्कशॉप लगाएगा। इस दौरान एप का एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी होगा, जिस पर मरीज फोन कर सकता है। ई-संजीवनी के फरीदकोट जिला के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर कक्कड़ ने बताया कि फरीदकोट में उनके साथ डॉ. परमजीत सिंह व डॉ. रूपिंदर कौर एप पर लोगों से रूबरू होंगे। जिले में कोई भी बीमार व्यक्ति सुबह दस से दोपहर एक बजे तक पोर्टल पर उनसे मिल सकता है।

इस दिन इस जिले में मिलेगी सुविधा

  • सोमवार : अमृतसर, बरनाला, बठिंडा व फरीदकोट
  • मंगलवार : फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फाजिल्का व गुरदासपुर
  • बुधवार : होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला व लुधियाना
  • वीरवार : मानसा, मोगा, पठानकोट व पटियाला
  • शुक्रवार : रूपनगर, संगरूर, मोहाली व नवांशहर
  • शनिवार : मुक्तसर, तरनतारन, लुधियाना व जालंधर
ई-संजीवनी एप करें डाउनलोड

सेहत विभाग का यह महत्वाकांक्षी ई-संजीवनी एप स्मार्ट फोन में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप में बीमारी की संक्षिप्त जानकारी लिखकर देनी होगी (फिलहाल अभी इसकी भाषा अंग्र्रेजी में है। जल्द ही यह पंजाबी में भी उपलब्ध होगी)। फिर संबंधित डॉक्टर समय निर्धारित करेगा, जिसकी ई-पर्ची बनकर मरीज के मोबाइल पर पहुंच जाएगी। पर्ची पर निर्धारित समय पर डॉक्टर मरीज से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेगा। फिर ई-पर्ची पर ही दवा लिखकर डॉक्टर मरीज के मोबाइल पर भेज देगा। 

यह भी पढ़ें: पंजाब में गेहूं से भरी मंडियां, मंडी बोर्ड ने कूपन की संख्या घटाई, लिफ्टिंग व बारदाने से बढ़़ी़ समस्या

यह भी पढ़ें: वन विभाग का कोल्ड ड्रिंक बढ़ाएगा इम्युनिटी पॉवर, आइएचबीएसटी से लिया हर्बल ड्रिंक का फार्मूला 

यह भी पढ़ें: कोरोना की जंग के अग्रणी योद्धाओं का शानदार स्वागत, हर घर से बरसे फूल

यह भी पढ़ें: BRO ने रावी नदी पर पुल बना पाक सीमा से सटे गांव कसोवाल को भारत से जोड़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।