Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चुनाव आते ही एक हो जाएंगे बादल व कैप्टन : छोटेपुर

आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा कि चुनाव आते ही कैप्टन और बादल हाथ मिला लेंगे। जाने उन्होंने ऐसा क्यों कहा ?

By Test1 Test1Edited By: Updated: Sat, 16 Jul 2016 10:02 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, [फतेहगढ़ साहिब]। फतेहगढ़ साहिब में आम आदमी पार्टी के राज्य कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया है। वे हमेशा परिवार को बचाने के लिए ही चुनाव लड़े हैं।

छोटेपुर ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही जब बादल तथा कैप्टन को दिखने लगेगा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो वह एक हो जाएंगे। वह जानते है कि केजरीवाल अडानी और अंबानी पर केस दर्ज कर सकता है तो आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उनका काम खराब हो सकता है।

छोटेपुर ने कहा कि एसवाइएल मुद्दे को लेकर सभी सियासी पार्टियां ड्रामाबाजी कर रही हैं। रिपेरियन एक्ट के तहत एसवाईएल के पानी पर पंजाब का ही हक है।

पंजाब की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें