Move to Jagran APP

Punjab News: फाजिल्का जिले के किसानों के खातों में आए 1111 करोड़ रुपए, इतने मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

Punjab News इस दौरान किसान फसल की कटाई कर रहे हैं। इसी क्रम में फाजिल्का जिले के किसानों ने बेचे गए गेहूं के बदले 1111.4 करोड़ रुपये का भुगतान उनके खातों में कर दिया है। किसानों के खातों में लिफ्टिंग के 48 घंटों के भीतर यह रकम आई। खरीद एजेंसियों ने लक्ष्य का 108 फीसदी काम करते 1111.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

By mohit Kumar Edited By: Prince Sharma Published: Tue, 30 Apr 2024 04:01 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 04:01 PM (IST)
Punjab News: फाजिल्का जिले के किसानों के खातों में आए 1111 करोड़ रुपए

संवाद सूत्र, फाजिल्का। Punjab Latest News: फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल ने कहा कि फाजिल्का जिले के किसानों ने बेचे गए गेहूं के बदले 1111.4 करोड़ रुपये का भुगतान उनके खातों में कर दिया है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि 48 घंटे पहले तक खरीदे गए गेहूं के लिए 1028.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना बनता था, लेकिन खरीद एजेंसियों ने लक्ष्य का 108 फीसदी काम करते 1111.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 5,46,755 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदा हुई है जबकि कल 6758 मीट्रिक टन नया गेहूं मंडियों में आया था और कल 20804 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। इसी प्रकार कल जिले में 30002 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग हुई है।

लिफ्टिंग के बाद 72 घंटे का मिला समय

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि एजेंसियों को लिफ्टिंग के लिए 72 घंटे का समय मिलता है और एजेंसियों से 72 घंटे पहले खरीदे गए गेहूं को जल्द से जल्द खरीदने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि कल शाम तक 56.6 प्रतिशत गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पनग्रेन ने अब तक 154220 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 151511 मीट्रिक टन, पनसप ने 133972 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन ने 85378 मीट्रिक टन, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 2442 मीट्रिक टन और व्यापारियों ने 19232 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।

इस बैठक में एडीसी जनरल राकेश कुमार पोपली, एसडीएम पंकज बांसल और बलकरण सिंह डीएफएससी हिमांशु कुक्कड़ भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Punjab Crime: महक शर्मा हत्या मामले में लंदन की अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा, पति ने चरित्र शक के आधार पर की थी हत्या


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.