Move to Jagran APP

अबोहर में रेल सेवाओं के प्रसार के लिए रेलमंत्री से मिले जाखड़

जागरण संवाददाता, अबोहर अबोहर सहित फाजिल्का व फिरोजपुर में रेल सेवाओं के प्रसार के लिए नेता प्रतिपक

By Edited By: Updated: Wed, 07 Jan 2015 03:52 PM (IST)

जागरण संवाददाता, अबोहर

अबोहर सहित फाजिल्का व फिरोजपुर में रेल सेवाओं के प्रसार के लिए नेता प्रतिपक्ष सुनील जाखड़ ने मंगलवार सायं नई दिल्ली में रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु से मुलाकात की। जाखड़ ने आगामी रेल बजट में श्रीगंगानगर से वाया अबोहर, फाजिल्का, फिरोजपुर, जालंधर, डेरा ब्यास, अमृतसर होते हुए जम्मू कटरा तक नई सुपर फास्ट ट्रेन चलाने, प्रस्तावित फिरोजपुर-चंडीगढ़ इंटरसिटी ट्रेन को शीघ्र चलाने के साथ ही इसे अबोहर तक बढ़ाए जाने की माग की। अंबाला डिवीजन द्वारा वर्ष 2013-14 में मंजूर किए अबोहर मेंश्रीगंगानगर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को आने वाले रेल बजट में डालने की भी मांग की गई।

पंजाब सरकार द्वारा दिए गए फंड से रेलवे की जगह पर बनने वाले स्टील ब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने तथा इसमें आ रही बाधाएं को दूर करने की माग करते हुए जाखड़ ने रेल मंत्री से इस काम के लिए शीघ्र अबोहर आ कर इसके लिए नींव पत्थर रखने के कार्यक्रम के लिए न्योता भी दिया। जाखड़ ने रेलमंत्री को बताया कि पाकिस्तान सीमा के साथ लगते जिलों फाजिल्का, फिरोजपुर में रेल सेवाओं के प्रसार की अति आवश्यक्ता है। इस क्षेत्र में काफी संख्या में लोगों की भावनाएं डेरा ब्यास, श्री अमृतसर साहिब, माता वैष्णों देवी व श्री अमरनाथ के साथ जुड़ी हैं। चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी होने के साथ ही वहा यूनिवर्सिटी होने तथा पीजीआइ के कारण रोजाना काफी संख्या में लोगों का चंडीगढ़ आना-जाना होता है। इसलिए अबोहर-फाजिल्का से चंडीगढ़ के लिए इंटरसिटी गाड़ी की बहुत जरूरत है।

रेलमंत्री प्रभु ने जाखड़ को बताया कि रेलवे की जमीन पर बनने वाले प्रस्तावित स्टील ब्रिज के लिए सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। इसके लिए अब रेलवे ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंत्री ने कहा कि अबोहर में श्रीगंगानगर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए इस वर्ष यानि 2015-16 के वार्षिक बजट में मंजूरी दे दी जाएगी। उन्होंने जाखड़ को भरोसा दिलाया कि वह अबोहर आकर स्टील ब्रिज के निर्माण को शुरू करवाने के लिए नींव पत्थर का कार्यक्रम बनाएंगे। नई रेलगाडि़यों को चलाने की माग पर भी उन्होंने आश्वासन दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।