Move to Jagran APP

फाजिल्का के 2500 घरों में बांटे डस्टबिन

By Edited By: Updated: Tue, 07 Feb 2012 06:32 PM (IST)
Hero Image

संवाद सूत्र, फाजिल्का

राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए घर घर जाकर कूड़ा एकत्रित करने के प्रकल्प के तहत फाजिल्का के घरों में भी डस्टबिन वितरण का कार्य शुरू हो गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कूड़े से बिजली बनाने के प्रकल्प के तहत घरों से कूड़ा उठाने की मुहिम शुरू की है। इसका ठेका दिल्ली की जिंदल एंड कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी के कारिंदे घरों में जाकर प्रतिदिन कूड़ा इकट्ठा करेंगे, जिससे बिजली बनाई जाएगी। उसी योजना के तहत कंपनी द्वारा ही सभी घरों में कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

फाजिल्का में डस्टबिन वितरित कर रहे जलालाबाद के ठेकेदार शिवा धवन ने बताया कि अब तक फाजिल्का में 2500 घरों में डस्टबिन बांटे जा चुके हैं और जल्द ही पूरे शहर में वितरित किए जाएंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।