Move to Jagran APP

सूफियाना प्रोग्राम से हेरिटेज फेस्टिवल का आगाज

By Edited By: Updated: Sat, 07 Apr 2012 01:03 AM (IST)
Hero Image

अमृत सचदेवा, फाजिल्का

ग्रेजूएट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से फाजिल्का विरासत महोत्सव का आगाज वीरवार रात सूफियाना अंदाज में किया गया। मुख्यातिथि नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सेठी व अध्यक्षता कर रहे प्रेस कौंसिल के प्रधान प्रफुल्ल नागपाल व पार्षद अरूण वधवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया।

आयोजन में पंजाब विरासत व पर्यटन विकास बोर्ड, नगर परिषद, शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब, सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी, टी-ट्वेंटी क्रिकेट क्लब, क्राइम प्रिवेंशन आर्गेनाइजेशन व जिला प्रशासन भी सहयोग कर रहे हैं। फेस्टिवल की पहली रात का आगाज सूफियाना ग्रुप इबादत ने कलाम प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके बाद 'आवाज पंजाब दी' गुरनाम भुल्लर ने धार्मिक गीत, ज्योति किड्स केयर होम के बच्चों ने 'सेव ट्री एंड वाटर', 'बाल मजदूरी', 'बाल विवाह', 'महगाई', 'भू्रण हत्या' और 'भ्रष्टाचार' के खिलाफ कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। गुरु गोबिंद सिंह यूथ क्लब ने 'साडे ही पैसे नाल सरकारा चलदिया' ने गीत पर कोरियोग्राफी पेश कर रिश्वतखोरी दूर करने का संदेश दिया। 'नीलाम घर' का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच संचालन रवि खुराना और डोली ने किया।

इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रीतम कौर, परमजीत सिंह वैरड़, गगनदीप, जसविन्द्र सिंह चावला, पीआरओ लछमण दोस्त, पंकज धमीजा आदि उपस्थित थे।

----

घनश्याम शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

फाजिल्का: फेस्टिवल की पहली रात संजीव सिनेमा में पिछले 34 साल से फिल्में चलाने वाले घनश्याम शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। एसोसिएशन के संरक्षक डा. भूपिन्द्र सिंह ने जिला फाजिल्का को ग्राीन एंड क्लीन बनाने, प्रधान उमेश कुक्कड़ ने बाधा झील बचाने के लिए आगे आने व सचिव नवदीप असीजा ने युवा वर्ग को समाजसेवा का संदेश दिया।

----

आज सम्मानित होंगी महिला प्रतिभाएं

फाजिल्का: सचिव असीजा ने बताया कि शनिवार को पुष्पा हस नाइट में तीरंदाज मनवीर कौर, कैप्टन संध्या कटारिया, मदर टेरेसा अवार्डी संदीप कौर और कुश्ती खिलाड़ी सुखविन्द्र कौर को सम्मानित किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।