पहली जुलाई से रेलवे नहीं देगा ऑनलाइन वेटिंग टिकट
रेलवे पहली जुलाई से यात्री ट्रेनों के लिए ऑनलाइन वेटिंग टिकट नहीं देगा। इसके अलावा रेलवे की टिकटिंग प्रणाली में और कई बदलाव किए गए हैं।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2016 07:59 PM (IST)
फिरोजपुर, [प्रदीप कुमार सिंह]। भारतीय रेलवे में पहली जुलाई से यात्रियों को सेवा व सुविधा बदली-बदली नजर आएगी। रेलवे की आरक्षण प्रक्रिया में नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इसके तहत राजधानी, शताब्दी जैसी दूसरी कई अन्य ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। तत्काल टिकट का आरक्षण रद करवाने पर अब आधा रिफंड यात्रियों को मिलेगा। इसके साथ ही यात्रियों की मांग पर क्षेत्रीय भाषाओं में भी टिकट मिलेंगे। सबसे बड़ी बात यह कि इस दिन से ऑनलाइन से वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा।
पढ़ें : योग के लिए चंडीगढ़ तैयार, पूर्वाभ्यास में उमड़े लोगरेलवे पहली जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर सुविधा ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें देश के महत्वपूर्ण व व्यस्त रूटों पर प्रीमियम ट्रेनों को बंद कर उनकी जगह चलाई जाएंगी। सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा। इन ट्रेनों में सभी को कन्फर्म टिकट दिया जाएगा।
पढ़ें : लुधियाना में महिला को गाेमांस बेचते पकड़ा, हिंदू संगठनों का हंगामा टिकट रद कराने पर आधा पैसा वापस मिलेगा और कोच के हिसाब से चार्ज होगा। एसी फर्स्ट और सेकेंड का टिकट रद कराने पर 100 रुपये अतिरिक्त काटे जाएंगे। एसी थर्ड के लिए 90 रुपये और स्लीपर क्लास का टिकट रद कराने पर 60 रुपये अतिरिक्त काटे जाएंगे।
तत्काल बुकिंग टिकट रद कराने पर मिलेगा 50 फीसदी किराया वापस तत्काल टिकट रद कराने पर अब 50 फीसद किराए की रकम वापस मिलेगी। यानी अब पूरे पैसों का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। यही नहीं रेलवे टिकट विंडो की भांति ही यात्री ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे। एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 से 11 और स्लीपर क्लास के लिए 11 से 12 बजे के मध्य होगी।
राजधानी, शताब्दी में मोबाइल टिकट होगा मान्य राजधानी और शताब्दी में यात्रियों की भीड़ देखते हुए इन ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि लोगों को अधिक संख्या में कन्फर्म टिकट मिल सकें। साथ ही राजधानी-शताब्दी में यात्रियों को पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा दी जाएगी। यानी उनके दिए मोबाइल नंबर पर टिकट की सारी जानकारी उपलब्ध होगी। जो सफर के दौरान परिचय पत्र के साथ टीटीई को दिखानी होगी।50 हजार देकर सात दिनों के लिए बुक करा सकेंगे कोच फिरोजपुर रेलवे मंडल के प्रबंधक अनुज प्रकाश ने बताया कि पहली जुलाई से रेलवे की टिकटिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नए नियमों के तहत कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपये में सात दिनों के लिए कोच बुक करवा सकता है। उन्होंने बताया कि नौ लाख रुपये देकर कोई भी व्यक्ति या संगठन सात दिनों के लिए 18 डिब्बों की पूरी रेलगाड़ी बुक करवा सकता है। अगर उसे 18 डिब्बों से ज्यादा की जरूरत होगी तो वह 50 हजार रुपये प्रति कोच अतिरिक्त जमा करवाकर और कोच प्राप्त कर सकता है। सात दिन से अधिक कोच या रेलगाड़ी लेने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपये प्रति कोच देने होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।