Move to Jagran APP

रोज कम हो रहा है झील का जलस्तर

By Edited By: Updated: Wed, 18 Sep 2013 09:05 PM (IST)
Hero Image

कमल कृष्ण हैप्पी, जुगियाल : शिवालिक की पहाड़ियों के ऊपर बर्फबारी शुरू होने और मानसून खत्म होने का सीधा असर बहुउद्देश्यीय रणजीत सागर बांध परियोजना की झील में देखने को मिल रहा है। पिछले एक माह में रणजीत सागर झील मे तीन मीटर की भारी गिरावट देखने को मिली है। यह जानकारी रणजीत सागर बांध परियोजना के मुख्य अभियंता के निजी सचिव अभियंता रोशन लाल मित्तल ने दी।

उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को रणजीत सागर बांध परियोजना का झील सत्र 523.73 मीटर रिकार्ड किया गया, जबकि 18 सितंबर को झील का जल सत्र 520.73 मीटर आंका गया। 06 सितंबर को रणजीत सागर झील का जल सत्र 523.19 मीटर था। झील में 4550 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था। परियोजना द्वारा 1 करोड़ 06 लाख 82 हजार 560 यूनिट बिजली उत्पादन कर 15015 क्यूसिक पानी माधोपुर हैडव‌र्क्स को छोड़ा गया। इसी तरह 9 सितंबर को बांध परियोजना ने 1 करोड़ 6 लाख 92 हजार 600 युनिट बिजली उत्पादन कर 15015 क्यूसिक पानी छोड़ा जब कि झील मे 5550 क्यूसिक पानी आ रहा था। इससे 09 सितंबर को झील का जलस्तर कम होकर 522.60 मीटर पर पंहुच गया। इसी तरह यह जल कम होता 15 सितंबर को 521.03 मीटर पर पहुंच गया, जबकि झील में 750 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था। इसी दिन परियोजना द्वारा 15120 क्यूसिक पानी माधोपुर को छोड़ कर 1 करोड़ 08 लाख 23 हजार 120 यूनिट बिजली उत्पादन किया गया। यही जलस्तर 16 सिंतबर को घटकर 520.93 मीटर रह गया। तब झील में 750 क्यूसिक पानी आ रहा था, जबकि परियोजना द्वारा 08 लाख 20 हजार 880 यूनिट बिजली उत्पादन कर 4165 क्यूसिक पानी छोड़ा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।