सलविंदर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली ने किया मेडिकल करवाने से इन्कार
पूर्व एसपी सलविंदर सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने अपनी मेडिकल जांच कराने से इन्कार कर दिया है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2016 10:08 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद चर्चा में आए दुष्कर्म व भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह पर दुष्कर्म का आराेप लगाने वाली महिला ने अपनी मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया है। इससे पुलिस अधिकारियों के समक्ष दुविधा खड़ी हो गई है। दूसरी आेर, मामले की गहराई से जांच के लिए दो पुलिस अधिकारियाें की विशेष टीम बनाई है। इस एसआइटी में डीएसपी (सिटी) परमिंदर सिंह और वूमेन सेल प्रभारी पलविंदर कौर शामिल हैं।
पठानकोट के एसपी (हेडक्वार्टर) डीएस खुराना की जांच रिपोर्ट के बाद पिछले सप्ताह ही सिटी पुलिस थाना में पूर्व एसपी सलविंदर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म व भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पर्चा दर्ज होने के बाद एसपी सलविंदर सिंह भूमिगत हो गए हैैं।पढ़ें : खुद से छोटे प्रेमी से शादी के लिए युवती ने किया ऐसा ड्रामा,... जिसने सुना रह गया दंग
इस मामले में मंगलवार को जब मेडिकल जांच करवाने के लिए डीएसपी सिटी परमिंदर सिंह गिल पीडि़त महिला के घर पहुंचे तो पीडि़ता ने मेडिकल करवाने से इन्कार कर दिया। पीडि़ता के पति ने डीएसपी से कहा कि पूछताछ के लिए उसके घर महिला आइपीएस अफसर को भेजा जाए। एसएसपी जसदीप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय एसआइटी गठित कर दी है।
पढ़ें : अलमारी से मिला ट्यूशन पढ़ने गए सात साल के बच्चे का शव
इस मामले में मंगलवार को जब मेडिकल जांच करवाने के लिए डीएसपी सिटी परमिंदर सिंह गिल पीडि़त महिला के घर पहुंचे तो पीडि़ता ने मेडिकल करवाने से इन्कार कर दिया। पीडि़ता के पति ने डीएसपी से कहा कि पूछताछ के लिए उसके घर महिला आइपीएस अफसर को भेजा जाए। एसएसपी जसदीप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय एसआइटी गठित कर दी है।
पढ़ें : अलमारी से मिला ट्यूशन पढ़ने गए सात साल के बच्चे का शव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।