दिल्ली में रिलीफ कैंप के माध्यम से की जारी है मदद: जिंपा
By Edited By: Updated: Wed, 26 Jun 2013 07:39 PM (IST)
जागरण संवाद केंद्र, होशियारपुर
मानवता मंदिर के प्रेसीडेंट होशियारपुर प्रधान पार्षद ब्रह्मशंकर जिंपा व महासचिव राणा रणवीर सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी केदारनाथ में प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगो की सेवा के लिए सोशल रिफार्मर रिलीफ कैंप दिल्ली से डा. पारुल शर्मा तथा आशीश भंट्टाचार्य के साथ 25 जून से राहत कैम्प शुरू किया गया। जिंपा ने बताया कि मंच से हर तरह की सहायता राशि तथा समान भेजा जा रहा है। इसमे जितना भी योगदान दिया जाए कम है। इस में मेडिकल कैंप, खाना, कपड़ों की सहायता लोगों के घर तक सूचना देना तथा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए आगे की योजना बनाना शामिल है। यह राहत शिविर जब तक संभव हो सके, चलाया जाएगा और इस के लिए समान तथा धनराशि, डिब्बा बंद खाना, बिस्कुट, ड्राई फ्रूट, पैक्ड खाद्य सामग्री, और दवाइयां लोगों तक पहुंचाई जाएंगी।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।