Move to Jagran APP

ऑपरेटर बनने सउदी अरब गया था, बना दिया लेबर

जेएनएन, होशियारपुर सितंबर 2015 में हमारा बेटा साउदी अरब में सोर्स मशीनरी कंपनी में ऑपरेटर की जॉ

By Edited By: Updated: Wed, 17 Feb 2016 08:16 PM (IST)
Hero Image
जेएनएन, होशियारपुर

सितंबर 2015 में हमारा बेटा साउदी अरब में सोर्स मशीनरी कंपनी में ऑपरेटर की जॉब के लिए भारत से गया था। जब वह वहां पहुंचा तो उसे धक्के से अरकानी कंपनी में लेबर करने के लिए मजबूर किया गया। अरकानी कंपनी में जहां उसे रखा गया वहां पर पाकिस्तान से संबंधित युवकों ने उसके साथ जहां मारपीट की और उसे मानसिक तौर पर भी प्रताड़ित किया। सुमित कुमार के पिता अशोक राणा निवासी नंगल बिहाला, हाजीपुर, जिला होशियारपुर ने सांसद खन्ना के कार्यालय में यह व्यथा सुनाई।

अशोक राणा ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कि जब हमें पता चला कि हमारे बेटे सुमित से संबंधित कंपनी की बजाय किसी अन्य कंपनी में लेबर का कार्य लिया जा रहा है व उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी किया जा रहा है तो हम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा।

फिर उन्होंने सांसद अविनाश राय खन्ना से भेंट कर उन्हें अपनी व्यथा सुनाई और बेटे को वापस लाने की गुहार की।

सांसद खन्ना ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी होने उपरांत जब कंपनी ने युवक को वापस भेजने से इंकार किया तो इंडियन अंबैसी ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कंपनी को चेतावनी दी कि अगर युवक की टिकट न करवाई गई तो कंपनी को बंद करने की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। जिस पर कंपनी ने तुरंत सुमित की टिकट करवाई और वे आज घर पहुंचा है।

खन्ना ने कहा कि अकसर फर्जी ट्रैवल एजेंट नौजवानों को सब्जगबाग दिखाकर अच्छी कंपनी में नौकरी का झांसा देकर विदेश भेज देते हैं, मगर बाद में वहां जाकर करार अनुसार न तो नौकरी दी जाती है और न ही वेतन। ऐसे में युवकों के समक्ष घर वापस लौटने की समस्या खड़ी हो जाती है।

इस अवसर पर खन्ना के राजनीतिक सचिव संजीव तलवाड़, अनिल वशिष्ट, जंगी लाल महाजन, हरजीत ¨सह मुंडी, सुनील दत्त पराशर, इंद्रपाल ¨सह, रिम्पा शर्मा, रा¨जदर परमार इत्यादि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।