रिश्वत की जगह केले देने की बात पर भड़का एएसआइ, सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल
एएसआइ को जब फ्रूट विक्रेता केले देने लगा तो वह बौखला गया और रिश्वत की मांग करने लगा। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 21 Apr 2020 07:27 PM (IST)
जेएनएन, होशियारपुर। एक हजार रुपये रिश्वत लेते एक एएसआइ की वीडियो वायरल हुई है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। एएसआइ गुलजार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग ने इसकी पुष्टि कर दी है।
एएसआइ गुलजार सिंह थाना सदर में तैनात था। उसकी ड्यूटी कर्फ्यू के दौरान नाके पर थी। दो दिन पहले रहीमपुर मंडी में निशांत फ्रूट कंपनी का एक कारिंदा मंडी जाने के लिए नाके से गुजरा। एएसआइ गुलजार सिंह ने उसे रोका और डांट लगाई कि वह कर्फ्यू में कहां घूम रहा है। वाहन को इंपाउंड करने की धमकी दी।एएसआइ ने पैसों की डिमांड की तो कारिंदे ने अपनी कंपनी का कार्ड दे दिया, जिस पर उसने कारिंदे को छोड़ दिया। ड्यूटी समाप्त होते ही गुलजार सिंह मंडी में निशांत फ्रूट कंपनी के दफ्तर पहुंच गया। दफ्तर में बैठे मुंशी ने बात कंपनी के मालिक से करवा दी। एएसआइ ने सारी बात बताई तो कंपनी के मालिक ने गुलजार सिंह का धन्यवाद किया और मुंशी को फोन पर एएसआइ को दो तीन दर्जन केले देने के लिए कहा।
जब केलों का पता चला को एएसआइ भड़क गया और धमकियां दी कि वह केलों का भूखा नहीं हैं, उसे पैसे चाहिए। उसने दो हजार रुपये की डिमांड कर दी। पैसे न देने पर धमकी दी कि अब यदि गाड़ी निकली तो इंपाउंड कर देगा। बात एक हजार पर निपटी और एएसआइ पैसे लेकर चलता बना। यह घटना दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में वायरल हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: पाक में इस्लाम कबूलने पर दिया जा रहा राशन, बेदी बोले- कोरोना का फैलाव तब्लीग की साजिश नहीं, नासमझी
यह भी पढ़ें: वित्तीय पैकेज के लिए कांग्रेस का 'जयघोष' नहीं पैदा कर पाया सरकार व लोगों में चेतना
यह भी पढ़ें: सफेद कपड़ों में भगवान, रब, अल्लाह और गॉड, पढ़ें... सत्ता के गलियारे की और भी रोचक खबरें
यह भी पढ़ें: कंबाइन इंडस्ट्री को और श्रमिकों की आवश्यकता, 50 फीसद से नहीं चलेगा काम